ETV Bharat / state

Indore crime news डीएनए टेस्ट से पुलिस ने खोला Blind Murder का राज, अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने कराई थी हत्या

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 7:10 PM IST

Indore crime news murder
अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने कराई थी हत्या

पति, पत्नी और वो की कहानी आजकल आम हो चुकी है. हालांकि इस कहानी का अंत कभी सुखद नहीं होता है. एक ऐसे ही अवैध संबंधों की परिणित खौफनाक हत्याकांड के रूप में हुई है. इंदौर में पत्नी ने अपने प्रेमी और एक अन्य के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या करवा दी. पति की जली हुई लाश की पहचान के लिए पुलिस को डीएनए टेस्ट कराना पड़ा. हालांकि अभी भी इस हत्याकांड की पूरी गुत्थी सुलझी नहीं है. (Indore crime news murder)

डीएनए टेस्ट से पुलिस ने खोला ब्लाइंड मर्डर का राज

इंदौर। गत एक अक्टूबर को इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के तराना गांव में एक जली हुई लाश पुलिस को मिली थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. पुलिस लगातार लाश की शिनाख्त करने और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने डीएनए के आधार पर पहले लाश की शिनाख्त की और उसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू कर दी. बहरहाल पुलिस ने इस सनसनीखेज औरअंधे कत्ल का खुलासा करने में सफलता प्राप्त कर ली है. (Police revealed secret blind murder help of dna)

गत 1 अक्टूबर को मिली थी जली हुई लाशः विगत 1 अक्टूबर 2022 को इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के पटेल के खेत में एक लाश मिलने की सूचना पर पुलिस को मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश जली हुई अवस्था में थी. अतः पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. इसी दौरान पुलिस ने सबसे पहले लाश की शिनाख्त के लिए तकरीबन 200 से अधिक गुमशुदा आदमियों की सूची तैयार की. इसी के माध्यम से पुलिस ने कई गुमशुदा की भी तलाश कर ली थी. इसी प्रकार पुलिस मिली लाश के हमउम्र के अजय प्रताप राठौर तक पहुंची. वह सहारनपुर का रहने वाला था और मजदूरी का काम करता था. जब उसके परिजनों से बात की तो उसकी पत्नी हेमलता ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उसकी मां और पिता ने संभावना जताई कि शायद यह उनका बेटा ही है. (Burnt dead body was found on October 1 last)

Murder युवक की हत्या के संदेह में तीन दोस्तों को हिरासत में लिया गया, रेत के नीचे दबा मिला शव

डीएनए से पुष्टि हुई लाश अजय की थीः पुलिस ने इसके बाद मृतक के डीएनए जांच कराई जो अजय के डीएनए मैच हो गया. इसके बाद आगे की जांच पड़ताल में इस बात की पुष्टि हुई कि मृतक अजय की पत्नी के प्रदीप नामक एक युवक से अवैध संबंध थे. मृतक अजय की पत्नी एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करती थी. उसी दौरान प्रदीप नामक व्यक्ति से उसके अवैध संबंध हो गए थे. इसके बाद पत्नी एवं उसके प्रेमी अजय ने अपने एक साथी अमित परिहार के साथ मिलकर अजय को मौत के घाट उतार दिया और फिर फरार हो गए. (Police revealed secret blind murder help of dna)

हत्याकांड में शामिल प्रदीप की भी हो चुकी है मौतः इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और वह हत्या के आरोपियों तक पहुंची. इसी मामले में एक और नया मोड़ उस समय आ गया जब हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले प्रदीप की भी संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मांगलिया क्षेत्र में मिली. वहीं एक अन्य आरोपी अमित परिहार लगातार फरार चल रहा है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है. अजय की पत्नी की इस पूरे हत्याकांड में कितनी सहभागिता है, इसको भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल पूरे ही मामले में अभी भी जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. (pradeep involved in murder has also died)

लुटेरे गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तारः एक अन्य खबर के अनुसार ड्राइवर की आंखों में मिर्च डालकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले एक गैंग को सांवेर पुलिस ने पकड़ कर सोनकच्छ पुलिस के हवाले कर दिया है. सांवेर पुलिस को डायल हंड्रेड के माध्यम से सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को पहले ट्रेस किया और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर सोनकच्छ पुलिस के हवाले किया है. (Police arrested the gang of robbers)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.