ETV Bharat / state

Indore Crime News: पब के बाहर 2 पक्षों में हुआ विवाद, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

author img

By

Published : May 15, 2023, 9:51 PM IST

लसूडिया थाना क्षेत्र में स्ट्राइकर नामक पब में दो पक्षों के बीच मारपीट की वीडियो सामने आई है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

indore crime news
पब के बाहर विवाद का वीडियो वायरल

पब के बाहर विवाद का वीडियो वायरल

इंदौर। शहर में पब और बार के नाइट कल्चर से शहर की संस्कृति धूमिल करते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं. इनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे. इसी कड़ी में लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित स्ट्राइकर नामक पब में मारपीट की घटना सामने आई, जिनमें दो पक्ष आपस में काफी विवाद करते हुए नजर आ रहे है. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कथनों के अनुसार मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पहले भी वायरल हुए हैं वीडियोः बता दें यह पहली बार नहीं है कि किसी पब में नशे में धुत युवक-युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई बार पब के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, लेकिन तब भी पुलिस की ओर से किसी भी तरह की कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की जा रही है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

दोनों पक्षों पर मामला दर्जः इस मामले को लेकर डीसीपी अभिषेक आनंद ने कहा कि लसूडिया थाना क्षेत्र के पब में मारपीट की घटना हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.