ETV Bharat / state

Indore Crime News: पुलिस ने नाबालिग बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलते पकड़ा, परिजनों को दी जुआ की सूचना, छोड़ने के एवज में मांगे पैसे

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 3:44 PM IST

इंदौर में पुलिसकर्मियों ने कुछ बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलते पकड़ा. जबकि पुलिस वालों ने परिजनों को ऑनलाइन जुआ खेलने की जानकारी दी और छोड़ने के एवज में पैसों की मांग की. मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने इन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. (Indore News)

Indore Crime News
इंदौर न्यूज

इंदौर। जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा सवाल खड़े होते रहते हैं. इसी कड़ी में कुछ पुलिसकर्मियों ने नाबालिग बच्चों को मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलते हुए पकड़ा और परिजनों को जानकारी दी कि आपके बच्चे ऑनलाइन जुआ खेल रहे हैं. इसके बाद मामले में पकड़ाए नाबालिगों को पैसे लेकर थाने से ही पुलिसकर्मियों ने छोड़ दिया. जब मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो उन्होंने अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है. (Indore News)

बच्चो को छोड़ने के एवज में मांगे पैसे: मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है, जहां विजय नगर पुलिस कर्मियों ने थाना क्षेत्र से ही तीन से चार नाबालिग बच्चों को मोबाइल में गेम खेलते हुए पकड़ा. उनके परिजनों को जुआ खेलने की जानकारी देकर थाने बुलाया. जानकारी मिलने के बाद घबराए परिजन थाने पहुंचे. जब पुलिस कर्मियों ने नाबालिग बच्चों द्वारा जुआ खेलने की जानकारी दी तो परिजनों ने उन्हें छोड़ने का निवेदन किया, लेकिन उन्होंने नाबालिग बच्चों के परिजनों से बिना कार्रवाई छोड़ने के एवज में लाखों रुपए की डिमांड कर दी. कुछ परिजनों ने अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए पुलिसकर्मियों को पैसे दे दिए और अपने बच्चों के घर ले गए.

यहां पढ़ें...

पुलिसकर्मी हुए निलंबित: इस मामले में एक नाबालिग के परिजन ने इसकी शिकायत डीसीपी अभिषेक आनंद से की. अधिकारी अपने स्तर पर जांच कर दोषी पुलिसकर्मी संजय धुर्वे एवं सिपाही मुकेश लोधी को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है. वहीं डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि नाबालिगों को पैसे लेकर थाने से छोड़ा गया था. इसकी शिकायत उन्हें मिली थी और जब जांच की गई तो वह सही पाई गई. इसी के आधार पर प्रारंभिक तौर पर यह कार्रवाई की गई है. आने वाले दिनों में विभागीय जांच कर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब आगे की जांच एसीपी के द्वारा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.