ETV Bharat / state

Indore Crime News: कथावाचक की Fake ID बनाकर अश्लील वीडियो किए गए वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 5:36 PM IST

fake Instagram ID
फेक आई डी

इंदौर में एक कथावाचक की फर्जी आईडी बनाकर उससे अश्लील पोस्ट करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है.

इंदौर। शहर के गांधी नगर में पुलिस ने मशहूर कथावाचक की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उस के माध्यम से अश्लील वीडियो वायरल करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. गांधीनगर क्षेत्र में रहने वाले कथा वाचक के भक्तों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी.गोमटगिरी स्थित गोवर्धन गौशाला के संचालक ने शिकायत की कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवर संत के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो शेयर किए गए हैं जिससे भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं.

Fake इंष्टाग्राम आईडी: गांधीनगर थाना प्रभारी आर डी भासकारे के मुताबिक गोवर्धन गौशाला गोमटगिरी के संचालक सुनील चौहान ने शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया था कि, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा परम पूजनीय संत एवम मशहूर कथा वाचक के नाम से फर्जी प्रोफाइल आईडी बनाकर चला कर रहा है और इंष्टाग्राम आईडी के माध्यम से लगातार अश्लील फोटो वीडियो शेयर कर गुरुदेव की छवि को धूमिल किया जा रहा है. जिसके कारण हमारी धार्मिक भावनाओं और विश्वासों को आहत पहुंचाने के साथ ही धार्मिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश की जा रही है और इस कृत्य के कारण कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती है. इस पूरे मामले में आईटी एक्ट के साथ ही विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Also Read

साहारा के ब्रांच मैनेजर पर FIR: इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने सहारा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक शाखा के ब्रांच मैनेजर सहित अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है. कंपनी के ब्रांच मैनेजर समेत अन्य द्वारा 31 लोगों के साथ की गई लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस द्वारा कई दिनों की जांच के बाद 420 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.

बाणगंगा थाने के उपनिरीक्षक आलोक मिठास ने बताया कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र के मरीमाता पर स्थित गुरु कृपा भवन वृंदावन कॉलोनी में सहारा इंडिया को–ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड संचालित हो रही है जिसमें कई लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई की पाई पाई जोड़ कर सहारा इंडिया में रुपए जमा किए थे लेकिन जब इन 31 लोगों की लाखों रुपए की राशि मैच्योर हो गई. लेकिन ब्रांच मैनेजर ने उनकी राशि नहीं लौटाई. आवेदन के आधार पर तमाम तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पड़ताल करने के बाद ब्रांच मैनेजर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव और अन्य लोगों के खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.