ETV Bharat / state

Indore Crime News: प्रधानमंत्री का दोस्त बन ठग ने इंदौर में लोगों को लगाया लाखों का चूना, इंवेस्टमेंट को कई गुना करने के नाम पर हुई लुट

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 4:00 PM IST

बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने खुद को प्रधानमंत्री का दोस्त बताकर लाखों रुपये की ठगी की है. इस मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
इंदौर में प्रधानमंत्री का दोस्त बताकर लाखों की ठगी

इंदौर में लाखों की ठगी

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल एक व्यक्ति ने खुद को प्रधानमंत्री का दोस्त बताकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने फरियादी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है. सारे शहर ठग की तलाश की जा रही है मगर फिलहाल वो फरार है.

ये है मामलाः जानकारी के अनुसार बाणगंगा में रहने वाले जय प्रकाश सिंह सेंगर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है कि संध्या दीप केयर फाउंडेशन के मालिक डॉक्टर अरविंद पिल्लई के द्वारा उनके साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. फरियादी ने अपनी शिकायत में कहा है कि, ठग ने उनसे खुद को प्रधानमंत्री के दोस्त के रुप में पेश किया, साथ ही यह भी कहा कि वो कलेक्टर साहब का भी करीबी दोस्त हैं. कलेक्टर और इसके अलावा शहर के कई प्रभावशाली लोग उसकी संस्था के सदस्य हैं, यदि आप मेरी संस्था में जुड़ेंगे तो 1 लाख रुपये जमा करने पर 10 साल मैं 16 करोड़ 10 लाख रुपये मिलेंगे. भगोड़े ने यह भी कहा कि 10 माह में ढाई लाख और 50 हजार के डेढ़ लाख मिलेंगे.

बच्चों के लिए स्कॉलरशिप: शातिर ठग ने बच्चों को ₹25,000 महीने की स्कॉलरशिप देने की स्कीम भी पेश की. उसने कहा कि यदि 1 करोड़ का मकान लेने पर 50 प्रतिशत माफ हो जाएगा. लालच में आकर पीड़ित ने पहले 1 लाख 50 रुपये जमा कराए और फिर चार बार 20-20 हजार जमा करवाए, जिसकी कुल राशि 80 हजार रुपये हो गई थी. हालांकि इसकी कोई रसीद उसके पास नहीं है क्योंकि संस्था ने दी ही नहीं. बाद में जब पीड़ित को धोखाधड़ी का शक हुआ तो उसने इस संबंध में जानकारी जुटाई और अब पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें :-

मामले की जांच शुरूः इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह रघुवंशी ने कहा, ''संध्या दीप केयर फाउंडेशन के मालिक ने एक व्यक्ति से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है. इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.