ETV Bharat / state

MDMA DRUG CASE: आरोपी मेहजबीन ने किए अहम खुलासे, मुंबई, गुजरात और दिल्ली के कई गिरोह के नाम बताए, स्थानीय संपर्क की भी जांच जारी

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 9:55 PM IST

MDMA DRUG CASE
एमडीएमए ड्रग केस

MDMA ड्रग्स मामले में पकड़ाई महिला आरोपी मेहजबीन ने कई बड़े खुलासे किए. मुंबई, गुजरात और दिल्ली के कुछ गिरोह के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में टीम रवाना होगी. वहीं पुलिस यह जानने की कोशिश भी कर रही है कि आखिर इंदौर में मेहजबीन के लिए महंगे होटलों में बुकिंग कौन करता था.

इंदौर। MDMA ड्रग्स मामले में अब तक 33 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है. हाल ही में इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुंबई के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है. वहीं महिला आरोपी मेहजबीन के हाई प्रोफाइल कनेक्शन सामने आने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच अहम जानकारियां जुटाने में लगी हुई है. मेहजबीन जब इंदौर आती थी तो वह कई आलीशान होटलों में रुकती थी. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर कौन आलीशान होटलों में मेहजबीन के लिए बुकिंग कराता था, और वह किस नाम से ठहरती थी. वहीं क्राइम ब्रांच की टीम जांच के लिए मुंबई, गुजरात और दिल्ली भी जाने वाली है.

होटल में बुकिंग कराने वाले की तलाश

पूछताछ में मेहजबीन ने कई अहम खुलासे किए, उसने बताया कि वह इंदौर के सबसे महंगे मैरियट, लेमन ट्री और सयाजी जैसे होटलों में रुकती थी. जिसके बाद पुलिस ये पता लगाने में जुटी हुई है कि इन महंगे होटलों में कमरे कौन बुक कराता था, और वह किस नाम से ठगरती थी.

एडिशनल एसपी गुरू प्रसाद पाराशर ने बताया कि मेहजबीन 5 बार एमडीएमए ड्रग्स लेने कार से इंदौर आई थी. इस दौरान वह 20 किलो ड्रग्स लेकर गई थी. जब वह इंदौर आती थी, तो लेमन ट्री, सयाजी और मैरियट होटल में रुकती थी. इसके चलते अब पुलिस इन होटलों का रिकॉर्ड चेक कर रही है कि वह किस नाम से रुकती थी और उसके लिए महंगे कमरे कौन बुक करवाता था.

इंदौर में ड्रग्स के खिलाफ अभियान: 1 लाख 90 हजार कीमत की ब्राउन शुगर के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय संपर्क की जांच

पुलिस मेहजबीन के स्थानीय संपर्कों की भी जांच कर रही है. ताकि यह पता चल सके कि इंदौर में कौन उसकी मदद करता था. इसके लिए एक टीम को इन होटलों का रिकॉर्ड चेक करने के लिए पुलिस ने लगाया हुआ है.

मुंबई, गुजरात और दिल्ली जाएगी जांच टीम

मेहजबीन से पूछताछ में कई जानकारी पुलिस को हाथ लगी है. उसने पूछताछ में मुंबई और गुजरात के कुछ और गिरोह के लोगों के नाम बताए हैं, जो ड्रग्स बेचने में उसके साथ शामिल हैं. आरोपियों की तलाश में अब इंदौर क्राइम ब्रांच की दो टीमें मुंबई और गुजरात भेजी जाएंगी. इसके अलावा दिल्ली के किन्नर और नीग्रो का पता लगाने के लिए भी एक टीम दिल्ली भेजी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.