ETV Bharat / state

Indore घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाई, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 1:58 PM IST

इंदौर में गुरुवार देर रात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया. कार पूरी तरह से राख हो गई. दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. घटना के दौरान दो लोग सीसीटीवी में कैद हुए हैं. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

Indore car standing outside house set fire
Indore घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाई

Indore घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाई

इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गुरुवार देर रात एक कार में आग लगा दी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण पुलिस प्रशासन बदमाशों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था, लेकिन उसके बाद एकाएक जैसे ही यह दोनों कार्यक्रम निपटे तो एक बार फिर अपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी होती नजर आ रही है.

देर रात लगाई आग : ये घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सामने आई है. जहां पर बदमाशों ने एक कार में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं और उसी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के हम्माल क्षेत्र की है. हम्माल कॉलोनी में देर रात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी हुई एक कार को निशाना बनाया और उसमें आगजनी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. कुछ लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. जैसे ही आग की लपटें उठी थीं तो इलाके में दहशत फैल गई.

इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद: घर के बाहर खड़ी कार को लगाई आग, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

दमकल ने बुझाई आग : एसीपी राजीव भदोरिया का कहना है कि पूरे मामले में सीसीटीवी के आधार पर आगजनी की घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है. जैसे ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी देर रात पुलिस को लगी तो दमकल विभाग को सूचना दी. आग को दमकल के माध्यम से बुझाया गया. बता दें कि फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन निश्चित तौर पर जिस तरह से बदमाशों ने बेखौफ होकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस का मानना है कि ये वारदात रंजिश के तहत भी हो सकती है. बता दें कि इंदौर में कई बार रात में कई वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन आगजनी की घटना से अपने वाहन बाहर खड़ा करने वाले दहशत में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.