ETV Bharat / state

पबों में नशे के खिलाफ बजरंग दल का चक्काजाम, पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 6:52 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 2:14 PM IST

bajrang dal jammed palasia
लाठीचार्ज बजरंग दल

इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में चक्काजाम कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस न लाठीचार्ज कर दिया (Lathi charged on Bajrang Dal). दरअसल होटल, पब और बारों में नशे के विरोध में बजरंग दल के लोग प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने उनको समझाइश दी. जब कार्यकर्ता नहीं माने को पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. जिसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

पुलिस ने बजरंग दल पर भांजी लाठियां

इंदौर। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं को शहर की मुख्य सड़क पर भारी ट्रैफिक दबाव के बीच चक्का जाम करना महंगा पड़ गया (Bajrang dal jammed in Indore). दरअसल इंदौर पुलिस और प्रशासन के तमाम तरह से समझाने के बावजूद बजरंग दल के पदाधिकारी चक्का जाम को हटाने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस को शहर की जनता की परेशानी के मद्देनजर बजरंगियों पर लाठियां भांजनी पड़ी. इसके बाद शहर के पलासिया चौराहे पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

दर्जनों लोग हिरासत में: पुलिस की पिटाई में जहां कई कार्यकर्ता घायल हो गए, वहीं दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि अब चुनावी वर्ष में पुलिस द्वारा बजरंगियों की पिटाई का मामला राजनीतिक रूप से तूल पकड़ सकता है. वहीं, इंदौर पुलिस पर भी इस घटना के बाद उंगलियां उठनी तय मानी जा रही हैं. दरअसल अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार, इंदौर के पलासिया थाना छेत्र में नाइट कल्चर की आड़ में होटल, पब और बारों मे खुल्ला नशा खोरी और बजरंगियों पर झूठे प्रकरण दर्ज को लेकर बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम 7:30 बजे पलासिया थाने का घेराव किया था.

bajrang dal jammed palasia
कार्यकर्ता को आई चोटें

कार्यकर्ता पर झूठे केस का आरोप: घेराव के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कुछ दिन पूर्व ही संगठन के एक कार्यकर्ता पर राजनीति दबाव के कारण उस पर 3 थानों में अलग अलग झूठा प्रकरण दर्ज किया गया. वहीं, पलासिया थाना क्षेत्र में नाइट कल्चर की आड़ में अर्धरात्रि तक चल रहे पब व बार से बढ़ती नशाखोरी व अश्लील घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. लिहाजा बजरंग दल के पदाधिकारी पर केस दर्ज होने के विरोध में बजरंग दल द्वारा बड़ी संख्या के साथ भगवा ध्वज व हाथों में तख्तियां लिए बजरंगी चक्का जाम कर रहे थे.

चक्का जाम से जनता हुई त्रस्त: शहर के सबसे मुख्य चौराहे पर चक्का जाम होने से करीब पलासिया चौराहे के आसपास 5 किलोमीटर के इलाके में जाम की स्थिति बन गई. 1 घंटे तक आधे शहर की सड़कों पर जाम के कारण जब लोग त्रस्त हो गए तो पुलिस ने बजरंग दल के पदाधिकारियों को चक्का जाम खत्म करने का अनुरोध किया. लेकिन बजरंगी मानने को तैयार नहीं थे. फल स्वरूप पुलिस को मौके पर ही चक्का जाम खुलवाने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए. जबकि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

लाठीचार्ज का वीडियो वायरल: इधर घटना के बाद लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि इस मामले में अब सरकार हस्तक्षेप कर सकती है. वहीं, बजरंग दल की ओर से भी पुलिस के खिलाफ नए तरीके से विरोध हो सकता है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने लोगों की तकलीफ और परेशानी के मद्देनजर लाठीचार्ज कर चक्का जाम खुलवाया, उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

लाठी चार्ज में पुलिसकर्मी भी हुए घायल: वहीं इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि ''बजरंग दल कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पलासिया चौराहे के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पहले पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझाइश दी और जब नहीं माने तो उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.'' डीसीपी का कहना है कि ''पूरे ही मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. तीन से चार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने चिन्हित भी किया है.''

पुलिस पर लगाए आरोप: बजरंग दल के प्रांत मंत्री राजेश बिजवा एवं विभाग संयोजक तनु शर्मा ने पुलिस पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि ''पिछले कई दिनों से अवैध तरीके से कुछ मुस्लिम लोगों के द्वारा ब्राउन शुगर, एमडी जैसे ड्रग्स को शहर में खपाया जा रहा है. जिसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार पुलिस को दी जा रही है लेकिन पुलिस ने उल्टा उन्हीं कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी. इन्हीं सब बातों को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए आए थे, लेकिन अधिकारियों ने मुलाकात नहीं की और उल्टा उन पर लाठीचार्ज करवा दिया.''

Last Updated :Jun 16, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.