ETV Bharat / state

Indoe Crime News: मामूली विवाद में घर के बाहर बुलाकर BJP नेत्री पर ब्लेड से हमला

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 2:37 PM IST

इंदौर में मामूली कहासुनी के बाद एक बदमाश ने बीजेपी नेत्री को घर के बाहर बुलाकर उन पर ब्लेड से हमला कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

BJP leader attacked with a blade
मामूली विवाद में घर के बाहर बुलाकर BJP नेत्री पर ब्लेड से हमला

इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की नेत्री पर एक बदमाश ने ब्लेड से हमला कर दिया. घायल महिला नेत्री ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार गुरुवार रात खजराना थाना क्षेत्र के श्री राम कृष्ण बाग कॉलोनी में रहने वाली बीजेपी की महिला नेत्री पर मामूली कहासुनी को लेकर बदमाश ने उनके घर पर पहुंचकर हमला किया. इससे वह घायल हो गईं.

पहले नगर निगम कर्मियों से विवाद : खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि बीजेपी नेत्री अनीता घर के नजदीक ही नगर निगम के माध्यम से लाइट लगवा रही थीं. इसी दौरान कुलकर्णी के भट्टे का रहने वाला उज्जवल जाटव अपने चाचा भीम यादव के घर पर आया था. उज्जवल की नगर निगम के कर्मचारियों से विवाद हुआ. नगर निगम कर्मचारियों द्वारा पुलिस को शिकायत की गई. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश उज्जवल वहां से भाग गया था. इसके बाद उज्जवल का चचेरा भाई कपिल घटनास्थल पर पहुंचा और बीजेपी नेत्री को घर के बाहर बुलाकर विवाद किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

जानलेवा हमले का केस दर्ज : कपिल ने विवाद करते हुए महिला से कहा कि हमारी शिकायत पुलिस से क्यों की. इसके बाद कहासुनी बढ़ी और वह ब्लेड से हमला कर फरार हो गया. पुलिस उसके खिलाफ 307 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनके घर पर दबिश दी. लेकिन वह फरार मिला. पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं, बीजेपी नेत्री पर हमला करने से मोहल्ले में लोग नाराज हैं. लोगों ने पुलिस से तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.