ETV Bharat / state

IIT Indore ने HSP और MPSSDEGB के साथ MOU पर किए हस्ताक्षर, स्किल्स व तकनीकी विकास के लिए विस्तृत पाठयक्रम बनेगा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 4:00 PM IST

आईआईटी इंदौर (IIT Indore) ने अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में कौशल बढ़ाने हेतु उत्कृष्टता केंद्र सीओई स्थापित करने के लिए संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क जीएसपी भोपाल और मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार सृजन बोर्ड एमपीएसएसडीईजीबी (MPSSDEGB) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.

IIT Indore
IIT Indore ने HSP और MPSSDEGB के साथ MOU पर किए हस्ताक्षर

इंदौर। एमओयू के तहत आईआईटी इंदौर संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में एडवांस टेक्नोलॉजी स्किलिंग टिंकरिंग इनोवेशन और उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र सीओई की स्थापना पर कार्य करेगा. समझौता ज्ञापन पर प्रोफेसर आई.ए. पलानी, डीन आर एंड डी आईआईटी इंदौर और शमीमुद्दीन वरिष्ठ निदेशक जीएसपी भोपाल और सोमेश मिश्रा सीईओ एमपीएसएसडीईजीबी भोपाल ने प्रोफेसर सुहास जोशी निदेशक आईआईटी इंदौर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए. यह समझौता 5 वर्षों के लिए मान्य होगा.

बाजार की मांग के अनुसार पाठ्यक्रम : एमओयू को लेकर आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर सुभाष जोशी ने कहा आईआईटी इंदौर उद्योग के प्रासंगिक उन्नत प्रौद्योगिकियों में राज्य के युवाओं के कौशल के लिए सामग्री और पाठ्यक्रम विकास वितरण मूल्यांकन और प्रमाणन के क्षेत्रों में जीएसपी के साथ सहयोग करेगा. हम मार्केट की मांग पाठ्यक्रमों की अवधि बैच वगैरह के आधार पर पाठ्यक्रमों क्षेत्रों के संदर्भ में एक विस्तृत योजना विकसित करेंगे, जो राज्य केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के लक्ष्यों के अनुरूप होगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

संयुक्त प्रमाणपत्र मिलेगा : एमपीएसएसडीईजीबी के साथ समझौता ज्ञापन के अनुसार आईआईटी इंदौर भारत सरकार की कौशल संवर्धन और आजीविका संवर्धन के लिए ज्ञान जागरूकता संकल्प योजना के तहत उत्कृष्टता केंद्र सीओई की स्थापना और संचालन करेगा .इस योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम गैर-आवासीय श्रेणी के होंगे. संकल्प के तहत कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में एक संयुक्त प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.