ETV Bharat / state

भरण पोषण की पेशी पर कोर्ट पहुंचे शौहर ने बेगम से कहा- तलाक तलाक तलाक

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 1:25 PM IST

बात-बात पर कच्चे घड़े की तरह रिश्तों को तोड़ना आसान तो होता है, पर रिश्तों को सहेजना बेहद मुश्किल होता है. इंदौर में शौहर ने बेगम के पोषण भत्ता मांगने से नाराज होकर तलाक दे दिया, जबकि एक साथ तलाक देना गैरकानूनी है, लिहाजा बेगम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

talaq
तलाक तलाक तलाक

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में शौहर ने अपनी बेगम को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि बेगम का पोषण भत्ता मांगना उसे नागवार लगा. पत्नी ने पति पर पोषण भत्ता पाने के लिए केस किया था, जिससे खफा पति ने एक झटके में ही तलाक तलाक तलाक बोल दिया. फिलहाल पीड़िता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच कर रही है. पीड़िता का आरोप है कि पति दहेज की डिमांड करता था, जिससे परेशान होकर वह अपने मायके चली गई, जहां से उसने पति के खिलाफ भरण पोषण का केस लगा दिया, जिससे नाराज पति ने उसे तलाक दे दिया. अब पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

talaq
थाना चंदन नगर

बेगम की शिकायत पर शिकंजे में शौहर

फरियादी की शिकायत पर उसके पति अफजल अहमद के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अफजल अहमद मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जबकि पीड़िता का घर गीता नगर में है. दो साल पहले दोनों की शादी हुई थी. इंदौर में तलाक के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, फिलहाल इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और काफी बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी किया जाएगा.

पेशी पर आये पति ने कोर्ट में दिया तलाक

चंदन नगर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर का कहना है कि पीड़िता ने इंदौर न्यायालय में भरण पोषण से संबंधित केस किया है, उसी की तारीख पर पश्चिम बंगाल में रहने वाला उसका पति इंदौर आया था. पेशी के दौरान ही वह अपनी पत्नी को तलाक देकर वहां से रवाना हो गया.

Triple Talaq: 'शौहर ने बेगम को तलाक देकर घर से निकाला, सास-ससुर ने दहेज के लिए किया प्रताड़ित'

तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद भी तलाक के मामलों में कमी नहीं आई है. इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी तीन तलाक से संबंधित मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदौर के चंदन नगर, आजाद नगर, खजराना थाना क्षेत्र में इस तरह के मामले बढ़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.