ETV Bharat / state

इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के जीजा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, आरोपी की तालाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 8:39 PM IST

इन्दौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के जीजा पर न्यायालय के निर्देश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस आरोपी की तालाश करने में जुटी हुई है.

Indore News
इन्दौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के जीजा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां भू माफियाओं और धोखाधड़ी करने वालों पर लगातार कार्रवाई करवा रहे हैं, वहीं इसी कड़ी में इन्दौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के जीजा प्रवीण तिवारी पर न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने के आदेश जारी हुए हैं. इस मामले को लेकर अर्जुन ठाकुर ने न्यायालय में आवेदन दर्ज कराया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ये है मामलाः दरअसल, एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी अर्जुन ठाकुर ने विगत कई सालों तक धोखाधड़ी और फर्जी शिकायतों को लेकर पुलिस के चक्कर काटे. लेकिन पुलिस पर राजनीतिक दबाव के चलते इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद फरियादी ने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय ने बीजेपी नेता और इन्दौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए. वहीं मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि अन्नपूर्णा स्थिति मल्टी को लेकर फर्जी तरीके से टीएनसी में जाकर फर्जी आवेदन प्रस्तुत किया था. इसको लेकर फरियादी अर्जुन ठाकुर ने शिकायत की थी. फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी प्रवीण तिवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

आरोपी की तालाश कर रही पुलिसः इस मामले में थाना एमआईजी के थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि फरियादी अर्जुन ठाकुर की ओर से धोखाधड़ी के मामले को लेकर न्यायालय में एक आवेदन किया गया था. इस आवेदन पर न्यायालय ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तालाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.