ETV Bharat / state

DAVV Indore परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, विश्वविद्यालय के सामने कई मांगें रखीं

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 1:14 PM IST

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा और परीक्षा परिणाम से जुड़े विभिन्न मामलों को लेकर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने विरोध(DAVV Indore Demonstration of students) प्रदर्शन किया. छात्रों ने बीएड रिजल्ट रिव्यू, रिवेल्यूएशन, गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज की मान्यता सहित अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

DAVV Indore Demonstration of students
DAVV Indore परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों बड़ी संख्या में परीक्षा परिणाम जारी किए गए. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए बीएड व एमएड के रिजल्ट को लेकर छात्रों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं अब तक यह मामला गरमाया हुआ है. इसी को लेकर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव किया. छात्रों ने ख़राब रिजल्ट के लिए विश्वविद्यालय के खराब मूल्यांकन को दोषी बताया और जमकर नारेबाजी की.

DAVV Indore: प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर पहली बार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ओएमआर शीट पर मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र

मांगों पर कार्रवाई होने का दावा : छात्रों के प्रदर्शन को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.अनिल शर्मा का कहना है कि जो मांगें वर्तमान में की जा रही हैं, उन पर पूर्व में ही कार्रवाई की जा चुकी है. अधिकांश मांगें काफी पुरानी हैं और इन पर निर्णय भी हो चुका है. वहीं गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज की मान्यता और फीस को लेकर जरूर निर्देश जारी किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.