ETV Bharat / state

इंदौर में भूमि विवाद को लेकर बीजेपी नेता के पिता पर हमला, बड़ी संख्या में नेता पहुंचे पुलिस थाने

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 6:02 PM IST

इंदौर में जमीन के विवाद को लेकर बीजेपी नेता के पिता पर एक परिवार ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में भाजपा नेता पुलिस थाने पहुंच गए और हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. (BJP leader's father attacked in Indore)

BJP leader's father attacked in Indore
बीजेपी नेता के पिता पर हमला

इंदौर। शहर के छत्रीपुरा थाने के ठीक सामने रहने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पिता पर हमला हुआ है. शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि प्लॉट को लेकर यह पूरा विवाद सामने आया था, उसके बाद मामला थाने पहुंचा था.

अचानक कर दिया हमला : छत्रीपुरा थाने के ठीक सामने बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पांडे का निवास है. गंगा पांडे के पिता शनिवार दोपहर में घर पर थे. पास में रहने वाले जैन परिवार ने गंगा पांडे के पिता से पुराने मामले को लेकर विवाद किया. गंगा पांडे के पास में ही जैन परिवार कोई निर्माण कार्य कर रहा था. इसी दौरान जब गंगा पांडे के पिता बाहर निकले और उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर हाईकोर्ट के साथ ही विभिन्न तरह के आदेशों के बारे में जानकारी दी तो जैन परिवार ने गंगा पांडे के पिता पर योजनाबद्ध तरीके से हमला कर दिया. हमले के बाद गंगा पांडे के पिता शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए आवेदन लेने की बात की.

कार क्लीनिंग से चोर बनने तक का सफर! फ्लाइट से चुराने आता था लग्जरी गाड़ियां, दो दर्जन पुलिसकर्मी कराए सस्पेंड, गिरफ्तार

बीजेपी नेता पुहंचे थाने : जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी बीजेपी के नेताओं को लगी तो बड़ी संख्या में बीजेपी युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष सौगात मिश्रा व अन्य बीजेपी नेता थाने पर पहुंचे और पूरे मामले में अधिकारियों से बात की. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पांडे के पिता की रिपोर्ट पर जैन परिवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया. बता दें कि जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ उस समय बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पांडे बड़वानी में बैठक लेने पहुंचे थे. जैसे ही उन्हें पूरे मामले की जानकारी लगी वह वहां से इंदौर के लिए निकल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.