ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra Impact राहुल गांधी बोले " अब मैं अधिक धैर्यवान हो गया हूं, ज्यादा सुनने की शक्ति भी बढ़ी "

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 4:01 PM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि वह मौजूदा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खुद में कुछ बदलाव (Bharat Jodo yatra Impact) महसूस करते हैं. पहले की तुलना में वह अधिक धैर्यवान (Rahul Gandhi says he feels patient) हुए हैं. इसके साथ ही दूसरों को सुनने की क्षमता बढ़ी है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अब तक 2 हजार किलोमीटर से अधिक पैदल चुके हैं. उन्होंने 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की थी. यात्रा के दौरान उनके सबसे संतोषजनक क्षण के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने अपने मन की बातें शेयर की.

Bharat Jodo yatra Impact
राहुल गांधी बोले अब मैं अधिक धैर्यवान हो गया हूं

इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा में रोजाना नई ऊर्जा से लवरेज नए दिन के साथ राहुल गांधी आगे बढ़ते जा रहे हैं. इस दौरान उनके अनुभवों के बारे में बात करने पर राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिलचस्प बातें याद आती हैं. जिनमें यह भी शामिल है कि यात्रा के कारण मेरा धैर्य नाटकीय रूप से बढ़ गया है. पहले मैं दो घंटे में ही चिढ़ जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि अब उनमें दूसरों की सुनने की क्षमता बेहतर हो गई है.

अब मैं ज्यादा सुनने लगा हूं : राहुल गांधी ने कहा, "जैसे अगर कोई मेरे पास आता है, तो मैं उसे ज्यादा सुनता हूं. मुझे लगता है कि ये सभी चीजें मेरे लिए काफी फायदेमंद हैं." उन्होंने कहा, एक डर था कि क्या वह ऐसी स्थिति में चल पाएंगे या नहीं. लेकिन, धीरे-धीरे मुझे उस डर का सामना करना पड़ा. लेकिन अब सब कुछ सामान्य है. ऐसे पल हमेशा अच्छे होते हैं कि कोई चीज आपको परेशान कर रही है और आप उसके अनुकूल हो गए.

Bharat Jodo Yatra में बच्चों के साथ जमकर नाचे राहुल और कमलनाथ, देखें Video

भावनात्मक वाकया बताया : दक्षिणी राज्यों में पदयात्रा के दौरान एक अनुभव को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब वह दर्द के कारण परेशान हो गए, क्योंकि लोग उन्हें धक्का दे रहे थे. एक छोटी लड़की आई और यात्रा में चलने लगी. वह शायद छह-सात साल की थी. जब वह चली गई तो मैंने उसके दिए पत्र को पढ़ा. उसमें कहा गया था कि 'यह मत सोचो कि तुम अकेले चल रहे हो, मैं तुम्हारे साथ चल रही हूं. मैं चलने में असमर्थ हूं, क्योंकि मेरे माता-पिता मुझे अनुमति नहीं दे रहे हैं. (पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.