ETV Bharat / state

आलिया की हमशक्ल (Alia Bhatt Doppelganger) की हैरान करने वाली अदाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 1:10 PM IST

इंटरनेट पर आए दिन किसी न किसी स्टार के हमशक्ल की फोटोज़ वायरल होती रहती हैं, हाल ही में अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt Doppelganger) की हमशक्ल की कुछ वीडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो को देख फैंस सोच रहे हैं कि आलिया की हमश्कल उनसे कितनी मिलती हैं. आलिया भट्ट की हमशक्ल का नाम है सेलेस्टी बैरागी है, जो कि असम की रहने वाली हैं.

Alia Bhatt Doppelganger
आलिया भट्ट की हमशक्ल की फोटोज सोशल मीडिया पर हुई वायरल

इंदौर। सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी स्टार के हमशक्ल की फोटोज़ वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान रह जाते हैं. हाल ही में अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt Doppelgangert) की हमशक्ल की कुछ वीडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. इन फोटोज़ और वीडियो को देख फैंस सोच रहे हैं कि आलिया की हमश्कल उनसे कितनी मिलती हैं. आलिया भट्ट की हमशक्ल का नाम है सेलेस्टी बैरागी है, जो कि असम की रहने वाली हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सेलेस्टी का एक वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा, जिसमें वो किसी मार्केट में दिखाई दे रही हैं. जिसमें वो सफेद रंग का टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहनी हुई है. इस वीडियो को खुद सेलेस्टी ने अपने इंस्टाग्राम (Alia on Instagram) पर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘डर गई’. वीडियो में देखा जा सकता है कि अपना वीडियो बनते देख सेलेस्टी थोड़ा डर जाती हैं फिर शरमाकर अपना चेहरा हाथ से छुपा लेती हैं. इस दौरान वो ज़ोर-जोर से हंसती भीं हैं और उनकी हंसी बिल्कुल आलिया भट्ट (Alia Bhatt Doppelganger) जैसी लग रही है.

इस वीडियो को एक झलक देख लोग कुछ सेकेंड्स के लिए धोखा खा रहे हैं. यदि आप सेलेस्टी के इंस्टाग्राम पर नजर डालेंगे तो उसमें कई तस्वीरें ऐसी हैं जिनमें वो हूबहू आलिया भट्ट जैसी लग रही हैं. इंस्टाग्राम बायो (Alia Instagram bio) के मुताबिक सेलेस्टी एक ब्लॉगर और एक्ट्रेस हैं. आलिया भट्ट की अगर बात करें तो वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ राजामौली की ‘आरआरआर’ और अयान मुखर्जी की ‘बृह्मास्त्र’ में आलिया अब जल्द ही नज़र आने वाली हैं. (Alia Bhatt Doppelganger)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.