ETV Bharat / state

Proud Moment: MP की JUMP, अब कान्स में दिखाएगी अपना दम

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 2:11 PM IST

Jump to cannes
JUMP ने लगाई छलांग

कान्स फिल्म फेस्टिवल किसी भी सिने फिल्म प्रेमी के लिए एक खास अहमियत रखता है. इस बड़े इवेंट में शिरकत करना या इसका एक छोटा सा भी हिस्सा बनना भी गर्व की बात होती है. इंदौर की JUMP ये खास मुकाम हासिल कर चुकी है. एक बच्चे के प्यारे से फसाने को वहां दिखाया जाएगा.

इंदौर। इंदौरियों को खुद पर नाज करने का एक मौका मुहैया कराया है एक शॉर्ट फिल्म जम्प ने. जिसमें एक छोटे से बच्चे की छलांग उसको जीवन का नया सबक सिखा जाती है. फिल्म विश्व प्रसिद्ध फिल्म फेसटिवल कान्स में शो की जाएगी.

MP की JUMP

इंदौर की 'इंदिरा दीदी' न्यूयार्क में मचाएंगी धूम, जानें क्या है मामला

इन इंदौरियों को जानना जरूरी है

इस शार्ट फ़िल्म के प्रोड्यूसर स्वप्निल महिन्द्रे और डायरेक्टर स्टेनली हेक्टर हैं. इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाला बच्चा है शौनक महिन्द्रे. ये सभी इंदौर के ही हैं. पूरी फिल्म शूट भी इंदौर में ही हुई है.

कहानी एक Heavy Weight बच्चे की

ये कहानी एक ओवरवेट बच्चे की है. जो हंसी का पात्र बनता है लेकिन अपनी इच्छा शक्ति के बल पर जो चाहता है वो हासिल कर लेता है. वो भी एक जम्प से. पूरी कहानी बच्चे के ईर्द गिर्द घूमती है. बच्चा पतंग निकालने के लिए सीढ़ी लेकर पेड़ पर चढ़ता है और सीढ़ी गिर जाने के बावजूद वो पहले पतंग निकालता है, और फिर हिम्म्मत कर पेड़ से जम्प करता है.

वाकई ये तो अचीवमेंट है

कान्स में फ़िल्म का सिलेक्ट होना एक बड़ी उपलब्धि है. फ़िल्म संदेश प्रधान है. जिसमें बच्चे की प्यारी जिद्द गुस्सा नहीं दिलाती बल्कि चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर जाती है. बच्चा ओवर वेट होने के बावजूद पेड़ पर चढ़ता है और सीढ़ी गिरने के बाद हिम्मत नहीं हारता और जम्प करके नीचे उतरता है.

फ़िल्म के प्रोड्यूसर स्वप्निल बताते हैं- भारत से इस बार केवल 9 फिल्मे कांस फ़िल्म फेस्टिवल में सिलेक्ट हुई हैं और इसलिए हमारी फिल्म का चुनाव मध्यप्रदेश और इंदौर के लिए गर्व की बात है.

Last Updated :Jul 18, 2021, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.