ETV Bharat / state

वैज्ञानिकों ने तैयार की गेंहू की नई किस्म 'तेजस', एक हेक्टेयर में होगी बंपर पैदावार

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 1:01 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 7:03 AM IST

कृषि विभाग खेतों के सीमित दायरे में सर्वाधिक उत्पादन लेने की तैयारी में है. इसको देखते हुए इंदौर के गारी पिपलिया गांव में गेहूं की 'तेजस' नामक फसल विकसित की जा रही है. जिससे किसान 1 हेक्टेयर में 80 से 90 क्विंटल गेहूं की उपज कर सकेंगे.

Maximum production of wheat will be in a limited range
'तेजस' से होगी बंपर पैदावार

इंदौर। देश में गेहूं के बंपर उत्पादन के कारण कृषि कर्मण अवार्ड लेने वाला मध्य प्रदेश अब खेतों के सीमित दायरे में सर्वाधिक उत्पादन करने की तैयारी में है. यही वजह है कि इंदौर के गारी पिपलिया गांव में ऐसी किस्म की गेहूं की पैदावार की गई है जिसकी बदौलत इस बार गांव के किसान 1 हेक्टेयर में 80 से 90 क्विंटल गेहूं की उपज कर सकेंगे. वहीं इंदौर पहुंचकर गृह मंत्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और कृषि मंत्री सचिन यादव ने इसका जायजा लिया.

'तेजस' से होगी बंपर पैदावार

वर्तमान में भौगोलिक दृष्टि से उत्तर प्रदेश के मध्य प्रदेश से बड़े होने के कारण वहां सर्वाधिक गेहूं का उत्पादन हो रहा है. इसके अलावा पंजाब हरियाणा जैसे राज्य गेहूं के उत्पादन में मध्यप्रदेश से आगे रहे हैं.मध्य प्रदेश से ही गेहूं की अलग-अलग किस्में विकसित होने के कारण देशभर में गेहूं का उत्पादन बढ़ रहा है.

अब मध्य प्रदेश को गेहूं उत्पादन में शीर्ष स्थान पर लाने के लिए इंदौर के गेहूं अनुसंधान केंद्र ने गेहूं की 'तेजस' नामक फसल विकसित की है. जिसे इंदौर जिला प्रशासन की पहल पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत 150 हेक्टेयर इलाके में पहली बार लगाया गया है. हालांकि गेहूं की फसल आने में अभी समय है. लेकिन अपने खेतों में लहलहा रही उन्नत केस की फसल को देखकर किसानों को उम्मीद है कि इस बार वे अपने खेतों से सर्वाधिक उपज ले पाएंगे.

Intro:इंदौर देश में गेहूं के बंपर उत्पादन के कारण कृषि कर्मण अवार्ड लेने वाला मध्य प्रदेश अब खेतों के सीमित दायरे में सर्वाधिक उत्पादन लेने की तैयारी में है यही वजह है कि इंदौर के गारी पिपलिया गांव में गेहूं की ऐसी किस्म की गई है जिसकी बदौलत इस बार गांव के स्थानी किसान 1 हेक्टेयर में 80 से 90 कुंटल गेहूं की उपज ले सकेंगे


Body:दरअसल वर्तमान में भौगोलिक दृष्टि से उत्तर प्रदेश के मध्य प्रदेश से बड़े होने के कारण वहां सर्वाधिक गेहूं का उत्पादन हो रहा है इसके अलावा पंजाब हरियाणा जैसे राज्य में गेहूं के उत्पादन में मध्यप्रदेश से आगे रहे हैं हालांकि मध्य प्रदेश भी गेहूं के कुल लकवे के अनुसार अन्य राज्यों की तुलना में अधिक गेहूं उत्पादक राज्य है मध्य प्रदेश से ही गेहूं की अलग-अलग किस्में विकसित होने के कारण देशभर में गेहूं का उत्पादन बढ़ रहा है अब मध्य प्रदेश को गेहूं उत्पादन में शीर्ष स्थान पर लाने के लिए इंदौर के गेहूं अनुसंधान केंद्र ने गेहूं की तेजस नामक फसल विकसित की है जिसे इंदौर जिला प्रशासन की पहल पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत डेढ़ सौ हेक्टेयर इलाके में पहली बार गाया गया है हालांकि गेहूं की फसल आने में अभी समय है लेकिन अपने खेतों में लहलहा रही उन्नत केस की फसल को देखकर किसानों को उम्मीद है कि इस बार वे अपने खेतों से सर्वाधिक उपज ले पाएंगे


Conclusion:बाइट गोपेश पाठक संयुक्त संचालक कृषि इंदौर एक्सटेंशन लोकेश कुमार जाटव कलेक्टर इंदौर p2c Siddhartha machhiwal
Last Updated :Jan 28, 2020, 7:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.