ETV Bharat / state

इंदौर जिला जेल में हुआ कोरोना विस्फोट, तीन दिन में मिले 60 नए संक्रमित

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 6:42 PM IST

इंदौर की जिला जेल में 3 दिनों में 60 के लगभग कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जेल प्रबंधक के होश उड़ गए हैं.

60 corona infected patients found in Indore district jail
इंदौर जिला जेल में हुआ कोरोना विस्फोट

इंदौर। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दौर में इंदौर की जिला जेल में कोरोना का विस्फोट हुआ है. इंदौर की जिला जेल में 3 दिनों में 60 के लगभग कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जेल प्रबंधक के होश उड़ गए हैं. संक्रमित कैदियों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, साथ ही कई कैदियों और जेल अधिकारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है.

इंदौर जिला जेल में हुआ कोरोना विस्फोट

इंदौर की जिला जेल अप्रैल से लेकर जून तक ग्रीन जोन में थी, लेकिन अचानक से 2 दिन में ही जिला जेल से कोरोना संक्रमितों की खेप निकलना शुरू हो गई, जिसका ग्राफ धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. पिछले 3 दिनों की बात करें तो खुद जेल अधीक्षक, उनकी पत्नी, कई कैदी और जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं.

यहां भी है कोरोना संक्रमित कैदी

  • बरेली उपजेल में 64 कैदियों, 3 जेल प्रहरियों सहित 67 लोग कोरोना संक्रमित
  • ग्वालियर सेंट्रल जेल में 30 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि, कुल 43 पॉजिटिव मामले
  • उज्जैन सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट के बाद 8 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि
  • अलीराजपुर में 89 कैदियों समेत 7 जेल कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि
  • सिंगरौली जेल में 21 से अधिक कैदियों में संक्रमण की पुष्टि
  • इसके अलावा शहड़ोल में 14 महिला कैदियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई

जेल स्टाफ संक्रमित
ऐसा नहीं है कि संक्रमण का खतरा कैदियों तक ही सीमित रहा हो, वैश्विक महामारी के जद में जेलकर्मी भी आए हैं, जिनमें अभी तक रायसेन की बरेली जेल से 3 और अलीराजपुर की जेल से 7 जेलकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे अब इंदौर कि जिला जेल के अधिकारी और कर्मचारी भी इसमें शामिल हो गए हैं.

कोरोना के बचाव के लिए ई-मुलाकात की सुविधा
कोरोना संक्रमण के चलते कैदियों की परिजनों से मुलाकात पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है. अब कैदियों के लिए प्रदेश के 37 जेलों में ई-मुलाकात की शुरुआत की गई है. जिसके तहत जेल प्रबंधन कैदियों के परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए कैदियों की बातचीत करवाता है. इसके अलावा जिन जिलों में यह मुलाकात की सुविधा नहीं है वहां दूरभाष के जरिए कैदियों की परिजनों से बात करवाई जा रही है.

जिले में कुल कोरोना के मामले
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में रोजाना 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार सुबह तक कोविड 19 के 243 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 13 हजार 493 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 3698 और कोरोना से चार और मृतकों के बाद कुल संख्या 402 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.