ETV Bharat / state

Solar Eclipse 2023: सदी का दुर्लभ सूर्यग्रहण दिखेगा कल, जानें में भारत में कब और कैसे दिखेगा

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 11:20 AM IST

सदी का दुर्लभ सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को होने जा रहा है, इसे निंगालु ग्रहण भी कहते हैं. बता दें कि साल 2023 के पहला सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, लेकिन इसे ऑनलाइन देखा जा सकता है. आइए जानते हैं ग्रहण की अवधि भारतीय समय के अनुसार-

surya grahan 2023 date and time
सूर्य ग्रहण 2023 तारीख और समय

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में विद्या विज्ञान कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में विज्ञान प्रसारिका सारिका घारू ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि "20 अप्रैल को निंगारू सूर्यग्रहण होने जा रहा है, हालाकि यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, लेकिन इसे ऑनलाइन देखा भारतीय समय के अनुसार सुबह सबेरे 7 बजकर 4 मिनिट से देखा जा सकेगा.

20 अप्रैल को दुर्लभ हाईब्रिड सोलर इकलिप्‍स: सारिका ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि "दुर्लभ हाईब्रिड सोलर इकलिप्‍स होने जा रहा है, यह भारत में तो नहीं दिखेगा, लेकिन पश्चिम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिणी गोलार्द्ध के समुद्री भागों में होने जा रहे इस ग्रहण को ऑनलाइन देखा जा सकेगा. ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी समुद्री तट निंगालू के नाम पर इस ग्रहण का नामकरण निंगालु ग्रहण भी‍ किया गया है.

20 अप्रैल को दुर्लभ सूर्य ग्रहण
20 अप्रैल को दुर्लभ सूर्य ग्रहण

इस सूर्यग्रहण में क्या है खास: इस ग्रहण की वैज्ञानिक जानकारी देने नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने विद्या विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया, इसमें बताया कि हाईब्रिड सोलर इकलिप्‍स एक दुर्लभ प्रकार का सूर्यग्रहण है, जिसमें पूर्ण और वलयाकार ग्रहण की घटनायें दोनों होती हैं. ग्रहण के मार्ग में यह या तो पूर्ण दिखता है जो आगे के स्‍थान पर वलयाकार दिखने लगता है अथवा पहले वह वलयाकार दिखेगा, जो आगे के स्‍थान पर पूर्ण दिखने लगता है."

जरूर पढ़ें ये खबरें:

कब पड़ता है सूर्यग्रहण: सारिका ने आगे ये भी बताया कि "यह घटना तब होती है जब चंद्रमा का दिखने वाला आकार और पृथ्‍वी से दिखने वाला सूर्य का आकार समानता के लगभग हों. कल होने जा रहे ग्रहण में ये लगभग बराबर होंगे. सूर्यग्रहण का आरंभ पृथ्‍वी के किसी एक भाग से आरंभ होकर उसका समापन दूसरे भाग पर होगा."

ग्रहण की अवधि भारतीय समय के अनुसार:

  1. आंशिक ग्रहण आरंभ- 07:04:26
  2. पूर्णग्रहण आरंभ- 08:07:08
  3. अधिकतम ग्रहण- 09:46:53
  4. पूर्णग्रहण समाप्‍त- 11:26:43
  5. आंशिक ग्रहण समाप्‍त- 12:29:22
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.