ETV Bharat / state

Shivraj Helicopter Technical Fault: CM के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, सड़क मार्ग से पहुंचे सिवनी, वीडियो जारी कर मांगी माफी

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 5:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 5:58 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को नर्मदापुरम और सिवनी दौरे पर थे. जहां नर्मदापुरम के बनखेड़ी में हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने के चलते सीएम सड़क मार्ग से सिवनी पहुंचे.

Shivraj Helicopter Technical Fault
सीएम के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी

सीएम के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी

नर्मदापुरम। चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को नर्मदापुरम पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते सीएम सड़क मार्ग से सिवनी पहुंच रहे हैं. हेलीकॉप्टर में खराबी के चलते सिवनी के कार्यक्रम में थोड़ी गड़बड़ी आ गई है. वहीं इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर दी है. साथ ही सीएम ने सिवनी की जनता से माफी भी मांगी.

बनखेड़ी में हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी: सीएम शिवराज मंगलवार को नर्मदापुर में बनखेड़ी दूधी नदी पर 2631.74 करोड़ की लागत से बनने वाले दूधी नदी पर डैम निर्माण के भूमि पूजन में शामिल हुए. यहां उन्होंने मंच स्थल पर प्रतीकात्मक डैम निर्माण का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दिवंगत हिम्मत सिंह मुख्तियार को याद किया. वहीं नर्मदापुरम में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सीएम को तुरंत सिवनी के कार्यक्रम के लिए रवाना होना था, लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते उन्हें सड़क मार्ग से रवाना होना पड़ा. इस बात की जानकारी सीएम ने सिवनी जाते वक्त कार में वीडियो जारी करते हुए दी.

  • सिवनी मालवा के मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, बनखेड़ी में अचानक हेलिकॉप्टर खराब हो जाने के कारण मैं समय से आपके बीच नहीं पहुँच पाया, इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ।

    मैं सड़क मार्ग से लगातार सफर करके आपसे मिलने पहुँच रहा हूँ। आपसे मिले और बात किये बिना नहीं जाऊँगा। pic.twitter.com/JEBlE2AWP0

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने मांगी माफी: मुख्यमंत्री ने कहा "सिवनी-मालवा के मेरे भाईयों बहनों मैं माफी चाहता हूं. आज सिवनी हेलीकॉप्टर से आना वाला था, लेकिन बनखेड़ी में हेलीकॉप्टर खराब हो गया. जिसके चलते मैं सड़क मार्ग से सिवनी आ रहा हूं. सीएम ने कहा मैं आपसे बिना मिले और बिना बात किए नहीं जाउंगा, लेकिन देरी होने के चलते जनदर्शन का कार्यक्रम नहीं हो सकेगा, जिसके लिए माफी चाहता हूं."

  • मुझे अपनी बहनों से मिलने से हेलिकॉप्‍टर तो क्‍या दुनिया की कोई भी परेशानी नहीं रोक सकती... pic.twitter.com/ZMj0J3sJyH

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

बनखेड़ी में कई योजनाओं की घोषणा की: बता दें इससे पहले बनखेड़ी में झिरपा रोड का निर्माण प्रस्तावित किया गया था. यह अगले चरण में बनकर तैयार होगी. यहां सीएम ने पिपरिया में डोकरी खेड़ा डैम निर्माण की घोषणा की. वहीं पिपरिया में सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड बनाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा "उनके कार्यकाल में योजनाओं को बंद किया गया. क्षेत्र का विकास तब हुआ जब से भाजपा सरकार शासन में आई है. सरकारी योजनाओं का सही दिशा में काम हो रहा है." बता दें मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व कांग्रेसियों ने काले झंडे लहरा कर मुख्यमंत्री का विरोध दर्ज कराया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.