ETV Bharat / state

'अमिताभ बच्चन-शशि कपूर' ने बेटियों को सिखाये सुरक्षा के 'गुर'

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:54 PM IST

program organized
कार्यक्रम का आयोजन

होशंगाबाद जिले में बेटियों को आत्मरक्षक बनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, डुप्लिकेट अमिताभ बच्चन और शशि कपूर सहित लोग मौजूद रहे.

होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील के जयस्तंभ चौक पर बेटियों को आत्मरक्षक बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, डुप्लिकेट अमिताभ बच्चन, डुप्लिकेट शशि कपूर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में आए अतिथितियों ने बताया कि 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' तो जरूरी है, लेकिन बेटियों की सुरक्षा भी बेहद जरूरी है. इसलिए हम सबको मिलकर बेटी की सुरक्षा के लिए विचार मंथन करना पड़ेगा. किसी भी बच्ची का पिता हर जगह मौजूद नहीं रह सकता. कोई भी बच्ची हर वक्त अपने पिता के साथ नहीं रह सकती, लेकिन जहां एक बेटी होती है, वहां किसी न किसी रूप में कोई न कोई पिता या भाई जरूर रहता है. अगर आप किसी और की बच्ची को सुरक्षा प्रदान करेंगे, तो कहीं कोई ओर आपकी बेटी की सुरक्षा करेगा.

कार्यक्रम का आयोजन

मुरैनाः गिरते लिंगानुपात ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, वॉलेंटियर नियुक्त कर मिटाया जाएगा बेटे-बेटी का भेद

पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने बताया कि देश में महिलाओं को लेकर अत्याचार बढ़ रहे है. इसके जिम्मेदार देश के नागरिक ही है, क्योंकि हम लोग अच्छी चीजों को तो याद रखते है, लेकिन बुरी चीजों को तुरंत भूल जाते है.

बेटियों के लिए एक सुरक्षा चक्र बना सकते है- पूर्व विधायक

उन्होंने कहा कि 2012 में दिल्ली से दिल दहला देने वाला निर्भया कांड सामने आया था, जिसके बारे में आज बहुत कम लोगों को याद होगा. उस समय देश के हर कोने से आरोपियों को सजा देने की मांग उठी थी, जिसके बाद सभी आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया गया. इसी तरह हम सब मिलकर बेटियों के लिए एक सुरक्षा चक्र बना सकते है.

कार्यक्रम में सभी का किया मनोरंजन

कार्यक्रम में आए डूपलिकेट अमिताभ बच्चन और शशि कपूर ने कार्यक्रम में सभी का खूब मनोरंजन किया. डूपलिकेट अमिताभ बच्चन ने बेटियों से कहा कि किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है. अगर कोई रास्ते में चलते हुए कमेंट करता है, तो उसका जवाब उसे तुरंत दों, ताकि फिर कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सकें. वहीं कार्यक्रम के दौरान 'बेटी बचाओ' संकल्प के साथ बेटियों को सुरक्षा कवच बांटे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.