ETV Bharat / state

घर में 9 फीट लंबा अजगर देखते ही अटक गई सांसें, देखें पकड़ने का Live ऑपरेशन

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 12:25 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:51 AM IST

होशंगाबाद जिले के इटारसी में करीब 9 फीट का अजगर देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई. घर में अजगर होने की बात वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.

python found in house
घर में 9 फीट लंबा अजगर

होशंगाबाद। इटारसी के ग्राम सोमलवाड़ा खुर्द में एक 9 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया गया. गांव के युवक अजय अहिरवार ने बुधवार को अजगर दिखाई देने के बाद इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर जयदीप शर्मा को दी गई. रेंजर जयदीप शर्मा के निर्देशन में सर्प मित्र अभिजीत यादव, रोहित यादव, अमन सागोरिया की टीम गांव पहुंची और अजगर को पकड़ा.

घर में 9 फीट लंबा अजगर

तीनों सर्पमित्रों ने कड़ी मेहनत कर रेस्क्यू शुरू किया. इस दौरान अजगर मकान की पिलर पर चढ़ गया और लिपट गया. इससे रेस्क्यू करने में थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन 15 से 20 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित मकान से बाहर निकाल लिया गया.

पुलिया के अंदर बैठे सात फीट के अजगर का रेस्क्यू, देखें Video

दस दिनों से दिख रहा था अजगर

जानकारी के मुताबिक, जिस मकान से अजगर निकाला गया, वहां लोगों को वह दस दिनों से दिख रहा था. सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव सहित उनकी टीम भी मौके पर रही और अजगर को सुरक्षित वन विभाग के कर्मचारियों की देखरेख में तवानगर के जंगल में छोड़ा गया.

अजगर को देख हक्के-बक्के रह गये लोग

वन विभाग के कर्मचारी जब अजगर को मकान से बाहर लेकर आए तो उसे देखकर ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए. इस दौरान अजगर को देखने लोगों का खासा हुजूम भी लग गया. सर्पविशेषज्ञ ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा।

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.