ETV Bharat / state

नर्मदापुरम में किन्नरों के बीच मारपीट, कार्रवाई न होने से नाराज ट्रांसजेंडर्स ने नग्न होकर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : May 27, 2023, 7:29 AM IST

Updated : May 27, 2023, 8:53 AM IST

dispute between two groups of eunuchs
नर्मदापुरम में किन्नरों के बीच मारपीट

नर्मदापुरम के माखन नगर में दो ग्रुप के किन्नरों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष के किन्नरों ने घर में घुसकर दूसरे किन्नर के साथ मारपीट कर दी. जिसका वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित किन्नर के पक्ष के लोगों ने कार्रवाई न होने के चलते माखन नगर बाबई थाने के सामने प्रदर्शन किया.

नर्मदापुरम में किन्नरों के बीच मारपीट

नर्मदापुरम। जिले के माखन नगर से एक वीडियो सामने आया है. जिसके बधाई मांगने को हुए विवाद के चलते एक पक्ष के किन्नर दूसरे पक्ष के किन्नर की जमकर लात घूसों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने किन्नर के कपड़े तक फाड़ दिए. इस घटना के बाद पीड़ित किन्नर पक्ष के लोगों ने कार्रवाई को लेकर थाने के सामने मेन रोड पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान कुछ किन्नर निर्वस्त्र अवस्था में भी दिखाई दिए. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद माखन नगर बाबई पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घर में घुसकर किन्नर की पिटाई: थाने से मिली जानकारी के अनुसार, मामला 22 मई का सांगाखेड़ा कला गांव का है. जहां पर क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्र के किन्नर भी वसूली करने पहुंचे थे. जिसके चलते किन्नरों के दो गुटों में विवाद हुआ. विवाद इतना बड़ा की दोनों गुटों में मारपीट तक बात पहुंच गई. पीड़ित किन्नर के अनुसार, 22 मई को उसके घर में करीब दो दर्जन किन्नरों ने मारपीट की थी. उसने मामले की शिकायत थाने में की, लेकिन बार बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी मारपीट करने वाले किन्नरों पर मामला दर्ज नही किया गया था. इसी के चलते माखन नगर थाने के सामने किन्नर पहुंचे और मामला दर्ज कराने की मांग की. करीब एक घंटे तक किन्नरों ने थाने के सामने हंगामा किया. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में किन्नर दूसरे पक्ष पर मामला दर्ज कराने की बात करते सुनाई दे रहे हैं. वहीं मामले को लेकर थाने में जांच की जा रही है, जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई: पीड़ित किन्नर ने बताया कि में घर पर खाना खा रही थी, तभी कुछ किन्नर मेरे घर आ गए और पकड़ कर मुझे बहुत मारा. करीबन 40 से 50 लोग अंदर घर में पहुंचे हुए थे. मैं कई बार थाने गई लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित ने बताया कि किन्नरों ने झगड़ा इसलिए किया क्योंकि बस्ती में बधाई मांगने को लेकर गांव में आने के लिए मैंने मना किया था, लेकिन उन्होंने मना किया कि हम तो मांगेंगे चंदा. मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस के पास में 3 बार गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की.

Also Read: संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

आरोपियों पर होगी वैधानिक कार्रवाई: वहीं, टीआई माखन नगर प्रवीण कुमरे ने बताया कि ''2 किन्नर पक्षों के बीच बधाई को लेकर विवाद हो गया था. जिस के संबंध में कुछ लोग यहां आए थे किन्नर के साथ मारपीट की. इस मामले में आरोपी किन्नरों को समझाइश दी गई थी. वहीं उन्हें बताया गया था कि किसी प्रकार से कोई शिकायत करता है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated :May 27, 2023, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.