ETV Bharat / state

सांसद राव उदय प्रताप सिंह पहुंचे तेंदूखेड़ा, बीजेपी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:23 AM IST

25 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल रैली संबोधित करने जा रहे हैं. जिसे लेकर सांसद राव उदय प्रताप सिंह आज तेंदूखेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से अपील की कि वह उनकी रैली में शामिल हों, वहीं उन्होंने कोरोना योद्धाओं को PPE किट भी बांटी.

MP Rao Uday Pratap Singh arrives Tendukheda,  distributes PPE kit to corona warriors
सांसद राव उदय प्रताप सिंह पहुंचे तेंदूखेड़ा

होशंगाबाद। सांसद राव उदय प्रताप सिंह आज तेंदूखेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने वन परिक्षेत्र रेस्ट हाउस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा की 25 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर तीन बजे बीजेपी के कार्यकर्ताओं और मध्यप्रदेश की जनता के लिए वर्चुअल रैली संबोधित करने जा रहे हैं. उन्होंने सभी देशवासियों से भी अनुरोध किया की उनकी इस रैली में शामिल होकर उनके उद्बोधन को जरूर सुनें और आगामी समय में देश की नीतियों पार्टी की विचारधारा को स्थापित करें.

उन्होंने कोरोना जैसे संक्रमण में लोगों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं जैसे स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग को PPE किट और मास्क बांटे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए भी जागरूक किया.

उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना योद्धा लगातार अपनी जान की परवाह किए बिना काम कर रहे हैं. जिसके लिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट बांटी गई है, वहीं लोगों से अपील है कि वह इस खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए सभी नियमों का सख्ती से पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.