ETV Bharat / state

MP Forest : पचमढ़ी में 17 डॉग स्कवॉयड की ट्रेनिंग, जंगलों की करेंगे सुरक्षा

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 8:01 PM IST

MP Forest Training of 17 dog squads
पचमढ़ी में प्रदेश के 17 डॉग स्कवॉयड की ट्रेनिंग जारी

जंगलों की सुरक्षा के लिए अब डॉग स्कवॉयड भी काम करेगा. इसके लिए प्रदेश भर के डॉग स्कवॉयड को पचमढ़ी में प्रशिक्षण देने की शुरुआत शुक्रवार से हुई. इनका प्रशिक्षण दो चरणों में होना है.

नर्मदापुरम/भोपाल। डॉग स्कवॉयड को दोनों चरणों में अलग-अलग तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रथम चरण में 7 डॉग स्कवॉयड के हैंडलर, सहायक डॉग हैंडलर, वाहन चालक उपस्थित रहेंगे. इस प्रशिक्षण के माध्यम से डॉग के दल जंगल की सुरक्षा को विशेष निगरानी रखेंगे. मध्य प्रदेश वन विभाग के अंतर्गत कुल 17 डॉग स्कवॉयड का रिफ्रेशर कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पचमढ़ी के वन विद्यालय में किया गया है. इस विद्यालय में डॉग स्कवॉयड को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

दो चरणों में प्रशिक्षण : दरअसल, डॉग स्कवॉयड रिफ्रेशर कोर्स में प्रथम चरण में 3 मार्च से 9 मार्च तक चलेगा. साथ ही दूसरे चरण में 9 मार्च से 16 मार्च तक दूसरा चरण आयोजित होगा. रिफ्रेशर कोर्स प्रशिक्षण में भारतीय वन सेवा के वाइल्ड लाइफ एपीसीसी एप सत्यानंद, संदीप फेलोज भारतीय वन सेवा उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, इंद्रजीत सेनगुप्ता अध्यक्ष शेविंग टाइगर सोसाइटी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन पचमढ़ी में किया जा रहा है. इस दौरान सहायक संचालक पचमढ़ी डॉग ट्रेनर्स व 7 डॉग स्कवॉयड दलों के डॉग हैंडलर, सहायक डॉग हैंडलर, वाहन चालक के सभी सदस्य इस प्रशिक्षण में उपस्थित रहे. वहीं सतना डॉग स्कवॉयड के डॉग के बीमार होने के कारण प्रशिक्षण नहीं लेने आ पाया, जोकि अब द्वितीय चरण में शामिल होगा

नाबालिग को अपहर्ता से बरामद किया : जीआरपी हमेशा से अपने यात्रियों की सुरक्षा और सकुशल यात्रा को लेकर तत्पर रहती है. उसी के चलते भोपाल जीआपी थाने को बड़ी सफलता मिली है. दरसअल, हरियाणा से अपहृत की गई एक नाबालिग बच्ची को भोपाल जीआरपी और आरपीएफ ने भोपाल रेलवे स्टेशन परिसर से सकुशल बरामद कर लिया. इसके साथ ही बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है. भोपाल स्टेशन के जीआरपी थाने के थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया कि एसपी रेल हितेश चौधरी के को सूचना मिली थी कि हरियाणा की एक बच्ची का अपहरण हो गया है.

ये खबरें भी पढ़ें..

रेलवे स्टेशन परिसर में मिली बच्ची : ये भी सूचना मिली थी कि अपहरण करने वाले व्यक्ति की लोकेशन भोपाल रेलवे स्टेशन में दिख रही है. यदि जल्द उसको पकड़ा नहीं गया तो वह कहीं और भी जा सकता है. एसपी हितेश चौधरी ने तत्काल सूचना के आधार पर टीम का गठन किया. हितेश चौधरी ने बताया कि गुरुग्राम हरियाणा के थाना राजेंद्र पार्क से 15 साल की एक बच्ची का अपहरण हुआ. जिसकी लोकेशन भोपाल रेलवे स्टेशन की मिली. सूचना मिलते ही जीआरपी भोपाल की टीम बालिका की तलाश में और रोकने तथा अपराधियों को पकड़ने के लगाई गई. कुछ समय की तलाशी के बाद टीम ने बच्ची को सकुशल स्टेशन परिसर से ही बरामद कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.