ETV Bharat / state

अस्पताल में डयूटी पर नहीं पहुंचे डॉक्टर, मरीज होते रहे परेशान

author img

By

Published : Oct 14, 2019, 12:01 AM IST

अस्पताल से नदारद डॉक्टर

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा के भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अपनी डयूटी पर नही पहुंचे. इसके चलते अस्पताल में लोग परेशान होते रहे. इस पर SDM ने जांच के आदेश दिए है और मामला सही पाया जाने पर कार्रवाई की बात कही है.

होशंगाबाद। सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भले ही लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार हो चुका है, पर प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के चलते यहां अव्यवस्थाओं का आलम चरम पर है. ऐसा ही एक मामला होशंगाबाद जिले में सिवनी मालवा के भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को देखने को मिला जब डॉक्टर की ड्यूटी होने के बाद भी वो अस्पताल से नदारद नजर आए.

अस्पताल से नदारद डॉक्टर

वहीं ओपीडी के पास मरीजों की लाइन लग गई. ओपीडी संचालक के यह बोल पर्ची नहीं काट रह था कि ड्यूटी पर जो डॉक्टर हैं वो आज नहीं आए हैं. जिसके बाद मौके पर उपस्थित कुछ मरीजों ने एसडीएम रविशंकर राय को फोन पर इसकी सूचना दी. तब उन्होनें दूसरे पदस्थ डॉक्टर को फोन कर अस्पताल पहुंचाया.

एसडीएम रविशंकर राय ने बताया की उनके पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परेशान हो रहे मरीजों के फोन आए थे. जिसके बाद उन्होनें डॉ ऋषि चौबे को निर्देशित किया गया था कि वो अस्पताल पहुंचे. एसडीएम ने घटना के बाद नायब तहसीलदार को अस्पताल भेज पंचनामा बनवाया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि अनुपस्थित ड्यूटी डॉक्टर की गलती पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भले ही लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार हो चुका है परंतु प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के चलते यहां अव्यवस्थाओं का आलम चरम पर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक संचालित करने में लगे हुए हैं वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज परेशान होते आसानी से देखे जा सकते हैं।Body:ऐसा ही एक मामला होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा के भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को देखने को मिला जब ड्यूटी डॉक्टर अस्पताल ही नहीं पहुंचे। वही ओपीडी के पास मरीजों की लाइन लग गई तथा ओपीडी संचालक के द्वारा यह बोल पर्ची नहीं काटी जा रही थी कि ड्यूटी पर जो डॉक्टर है वो आज नहीं आये है। जिसके बाद मौके पर उपस्थित कुछ मरीजों के द्वारा एसडीएम रविशंकर राय को फ़ोन पर इसकी सूचना दी गई।Conclusion:तब एसडीएम रविशंकर राय के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर ऋषि चौबे को कॉल कर अस्पताल पहुंचने के लिए कहां गया। वही जब डॉ ऋषि चौबे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा पहुंचे तथा मीडियाकर्मियों के द्वारा उनसे पूछा गया कि आप देरी से क्यों आए हैं तब डॉक्टर ऋषि चौबे ने बताया की मेरा स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैं 3 दिन की छुट्टी पर हूं तथा एसडीएम सर का फोन आने के चलते ड्यूटी पर आया हूं तथा आज डॉक्टर शेखर रघुवंशी की ड्यूटी है जो कि नहीं आये है। एसडीएम रविशंकर राय ने बताया की मेरे पास सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परेशान हो रहे मरीजों के फोन आए थे जिसके बाद मेरे द्वारा डॉ ऋषि चौबे को निर्देशित किया गया था कि वह अस्पताल पहुंचे एवं नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा को अस्पताल भेज पंचनामा बनाया गया है यदि अनुपस्थित ड्यूटी डॉक्टर की गलती पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

बाइट 1 -मोहित यदुवंशी घायल युवक
बाइट 2 -मनीष यदुवंशी घायल युवक का भाई
बाइट 3 -डॉ ऋषि चौबे चिकित्सक
बाइट 4 - रविशंकर राय एसडीएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.