ETV Bharat / state

Prem Rashifal 21 January 2023: मौज-मस्ती के बीच रोमांटिक बीतेगा इन राशियों का वीकेंड

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 8:01 AM IST

Prem Rashifal 21 January 2023 राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

Prem Rashifal 21 January 2023
प्रेम राशिफल 21 जनवरी 2023

Prem Rashifal 21 January 2023: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि: आज आप समाज और आम लोगों से बहुत सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. परिवार और मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ प्रेम के पल गुजार सकेंगे. दोपहर के बाद आपके विचार अधिक उग्र बनेंगे और आप दूसरों पर हावी होने की कोशिश करेंगे. अभी आपको सरल व्यवहार अपनाना आवश्यक है.

वृषभ राशि: आज शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. आप अपना काम समय पर पूरा कर सकेंगे. अस्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपकी मदद करेंगे. अधूरे काम पूरे होंगे. आज लव-लाइफ में दिन सामान्य है. दोपहर के बाद परिजनों के लिए समय अच्छा रहेगा.

मिथुन राशि: आज लव-बर्ड्स विवाद या चर्चा में न पड़ें. मित्रों पर धन खर्च हो सकता है. अनावश्यक बहस से बचें. दोपहर मेें थकान का अनुभव होगा. आज त्योहार पर आपको खाने-पीने पर नियंत्रण रखना चाहिए. पेट में पीड़ा या तकलीफ हो सकती है. आज किसी तरह की नई शुरुआत ना करें. परिवार के साथ रहकर अपने संबंधों को और मजबूत करें. शाम में आपके लिए समय अच्छा रहेगा.

कर्क राशि: आज लव-लाइफ में कोई अनजाना भय आपको लगा रहेगा. सीने में दर्द हो सकता है. परिवार में लोगों के बीच मतभेद हो सकता है. किसी बात को लेकर आपका दिल दु:ख सकता है. हालांकि दोपहर के बाद स्थिति में अचानक परिवर्तन होगा. आप परिवार के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं.

सिंह राशि: दोस्तों के साथ मिलकर आप नए काम के संबंध में कोई योजना बनाएंगे.आज लव-बर्ड्स का दिन मौज-मस्ती और मनोरंजन में बीतेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आर्थिक लाभ ले सकेंगे. प्रियजनों के साथ मिलकर आनंद की भावना का अनुभव करेंगे. एकाग्रता के साथ नए काम की शुरुआत कर सकेंगे. आपको किस्मत का साथ मिलेगा.

कन्या राशि: परिवार में सुख-शांति, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आनंद आज के दिन को खुशहाल बनाएंगे. अपनी मीठी बोली से किसी का भी दिल जीत सकते हैं. कहीं घूमने जाने की संभावना है. मिठाई के साथ मनपसंद भोजन मिलेगा. हालांकि वाद-विवाद की आशंका बनी रहेगी. दोपहर के बाद आप फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों की भावनाओं को समझें और उनके लिए कोई गिफ्ट खरीदें.

तुला राशि: आपनी बात को फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के समक्ष रखने के लिए आज बेहतर अवसर है, उसका लाभ उठाएं. तन और मन में अधिक ताजगी का अनुभव करेंगे. आप फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ समय का आनंद उठा सकेंगे. स्वादिष्ट भोजन, नए वस्त्र परिधान और वाहन सुख मिलेगा. स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात होगी तथा काम में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आज का दिन अच्छा है, लेकिन बाहरी खाने से बचना होगा.

वृश्चिक राशि: आज आप विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों की तरफ से अच्छे समाचार प्राप्त कर सकेंगे. आज लव-बर्ड्स का दिन मौज-मस्ती और मनोरंजन में बीतेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बहुत ही प्रगाढ़ होंगे. आज आप धार्मिक गतिविधियों में व्यस्त रहने वाले हैं.

धनु राशि: आज आप आर्थिक लाभ के साथ समाज में आदर प्राप्त कर सकेंगे. आपके परिवार में सुख और संतोष बना रहेगा. आपकी आय बढ़ेगी और व्यापार में भी लाभ होगा. प्रिय व्यक्ति के साथ सुखद समय बिताएंगे. मित्रों के साथ घूमने-फिरने का कार्यक्रम बनेगा. अविवाहित लोगों के विवाह के योग बनेंगे. आपको पत्नी अथवा संतान से लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. आपको विशेष सफलता मिलेगी.

मकर राशि: भाग्य साथ होने आज लव-लाइफ में सफलता मिलेगी. मित्रों और स्नेहीजनों से लाभ होगा. आज जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना मतभेद दूर होगा. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिवार और संतान सम्बंधी चिंता दूर होगी. संतोष और खुशी मिलेगी.

कुंभ राशि: आज आपको शारीरिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव हो सकता है, परंतु मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से बातचीत में बेहद ध्यान रखें, बहस से बचें. विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों की तरफ से अच्छे समाचार प्राप्त कर सकेंगे. मौज-मस्ती में खर्च बढ़ेगा. किसी मीटिंग के लिए कोई यात्रा हो सकती है.

मीन राशि: आज लव-लाइफ में सफलता के लिए ज्यादा मेहनत करना होगी. लव पार्टनर और मित्रों के मनोरंजन के पर धन खर्च होगा. शारीरिक तथा मानसिक रूप से अधिक काम करना पड़ सकता है. आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा. आपके नियम विरुद्ध काम समस्याओं में वृद्धि कर सकते हैं. योग, मेडिटेशन से मानसिक शांति मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.