ETV Bharat / state

पिछले 24 सालों से सज रहा है यह पंडाल, माता राजराजेश्वरी के दर्शनों के लिए जुट रही भक्तों की भारी भीड़

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 2:38 PM IST

हरदा में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास माता राजराजेश्वरी की प्रतिमा को विराजित किया गया. माता के इस अद्भुत रूप के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

आठवें साल में विराजमान है माता राजराजेश्वरी

हरदा। शहर में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास अभयदाता दुर्गाउत्सव समिति नवरात्रि में पिछले 24 सालों से लगातार देवी प्रतिमा विराजमान करता है. पिछले आठ सालों से यहां देवी के अलग-अलग रूपों को आकर्षक दुर्गा पंडाल में विराजित किया जा रहा है. आठवें साल में माता राजराजेश्वरी की प्रतिमा को विराजित किया गया है. जहां भक्तों की भारी भीड़ लग रही है.

आठवें साल में विराजमान है माता राजराजेश्वरी

माता राजराजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी ललिता माता की सुंदर प्रतिमा विराजित है. मां ललिता को ब्रह्मांड की स्वामिनी माना गया है. जिसके बारे मे ब्रह्मांड पुराण में उल्लेख मिलता है. यह देवी सभी को मुक्ति देने वाली है. इस देवी की पूजा अर्चना करने से सभी को सुख,सम्रद्धि,वैभव, सुख के साथ साथ मुक्ति का मार्ग भी मिलता है.

पंडाल में नियमितरूप से देवी का विशेष पूजन किया जाता है. जिसके चलते यहां पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को निरंतर प्रगति और उन्नति मिल रही है. यहां पर पूजा करने वाले पंडित रितेश शर्मा ने बताया कि रोजाना अलग अलग यजमानों के जोड़े से मातारानी की पूजा की जाती है. इस भव्य आयोजन में हजारों की तादाद में भक्त पहुच रहे हैं.

Intro:हरदा के इंदौर रोड़ पर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास अभयदाता दुर्गाउत्सव समिति के द्वारा नवरात्रि में बीते 24 सालों से लगातार देवी प्रतिमा स्थापित की जा रही है।यहां पर बीते आठ सालों से दस महाविद्या दर्शन के अलग अलग रूपो को आकर्षक दुर्गा पंडाल में विराजित किया जा रहा है।आठवें वर्ष में माता राजराजेश्वरी त्रिपुरसुंदरीललिता पराम्बा की मनोहारी प्रतिमा को विराजित किया गया है।यहां विशेष पूजाअर्चना की जा रही है।वही मातारानी के इन अद्भुत रूप के दर्शन के लिए बड़ी संख्यामें भक्त पहुच रहे है।


Body:यहां पर माता राजराजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी ललिता पराम्बा का सुंदर प्रतिमा विराजित है ।जिसे श्रीविद्या स्वरूप का ही मुख्य स्वरूप माना जाता है।मा ललिता को ब्रह्मांड की स्वामिनी माना गया है।जिसके विषय मे ब्रह्मांड पुराण में उल्लेख मिलता है।यह देवी सभी को भुक्ति ओर मुक्ति देने वाली है।इस देवी की पूजा अर्चना करने से सभी को सुख,सम्रद्धि,वैभव ,सुख के साथ साथ मुक्ति का मार्ग भी मिलता है।यहां नियमितरूप से देवी का विशेष पूजन किया जाता है।जिसके चलते यहां पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को निरंतर प्रगति और उत्तरोत्तर उन्नति मिल रही है।
बाईट - विवेक अग्रवाल,युवा व्यवसायी,हरदा


Conclusion:यहां पर पूजा करने वाले पंडित रितेश शर्मा ने बताया कि यहां रोजाना अलग अलग यजमानों के द्वारा जोड़े से मातारानी की पूजा की जाती है।इस भव्य आयोजन में हजारों की तादाद में भक्त पहुच रहे है।
बाईट- रितेश शर्मा,पंडित,हरदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.