ETV Bharat / state

हरदा में 16 से 26 अप्रैल तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, बैठक में लिया निर्णय

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:52 PM IST

crisis meeting in harda
जिला क्राइसिस समिति की बैठक आयोजित.

एमपी के हरदा में जिला क्राइसिस समिति की बैठक के दौरान जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 16 अप्रैल गुरुवार की शाम से लेकर 26 अप्रैल तक 10 दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है.

हरदा। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला क्राइसिस समिति की बैठक के दौरान जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 16 अप्रैल गुरुवार की शाम से लेकर 26 अप्रैल तक 10 दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है. जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश की कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी वर्चुअल रूप से बैठक में हिस्सा लेकर जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की जिले में पड़ने वाली जरूरत के मुताबिक पूर्ति कराए जाने का आश्वासन दिलाया. वहीं कोरोना से संक्रमित हरदा कलेक्टर संजय गुप्ता ने भी जिले में कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए लोगों को घरों में रहने की अपील की है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराना, सब्जी, दूध तथा बेकरी आइटम की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी.

जिला क्राइसिस समिति की बैठक आयोजित.

जिले में 115 सक्रिय मरीज
बैठक में मौजूद सीएमएचओ डॉ. सुधीर जेसानी ने बताया कि हरदा में शहरी क्षेत्रों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसके लिए जिला अस्पताल ओट निजी अस्पताल के अलावा भी मरीजों के उपचार के लिए बैड की जरूरत होगी. अतः जिले के सभी होस्टेस में भी अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है. जिले में फिलहाल 115 सक्रिय मरीज हैं.

जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही
टेस्टिंग के दौरान पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बैठक में मौजूद हरदा के निजी नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर आरबी पटेल एवं डॉ. विशाल सिंह बघेल ने निजी चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी की बात कही. उन्होंने कहा कि जिले के निजी अस्पतालों में 120 सिलेंडर की जरूरत पड़ रही है. उन्हें एक दिन में 60 से 70 सिलेंडर मिल पा रहे हैं. मंत्री कमल पटेल ने जिले में किसी भी तरह की समस्या को तत्काल हल करने के लिए आश्वासन देते हुए इंदौर के गैस सप्लायर से चर्चा कर इस कमी को दूर करने की बात कही है.

हरदा में कोरोना रोकथाम को लेकर प्रशासन सख्त, बिना मास्क वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई

एसडीएम जेपी सैयाम ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला क्राइसिस समिति की बैठक में हरदा जिले में 10 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है. इसके अंतर्गत जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बाधित नहीं होगी. उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ-साथ अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.