ETV Bharat / state

मंत्री के बयान पर परिवहन आयुक्त बोले- किसी को नहीं किया गया सस्पेंड

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:58 PM IST

ग्वालियर में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. वहीं घटना के बाद परिवहन आयुक्त मुकेश जैन बस स्टैंड पहुंचे, जहां उन्होंने वहां मौजूद यात्रियों को मास्क बांटे और इस घटना को लेकर ईटीवी भारत से बात की.

Transport commissioner
परिवहन आयुक्त

ग्वालियर। ग्वालियर में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की जान चली गई. जिसमें 12 महिलाएं और एक ऑटो चालक शामिल है. इस पूरे मामले में सरकार और विभाग किस तरह से लापरवाह है, इसका उदाहरण है आज खुद-ब-खुद सामने आ गया है. घटना होने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्वालियर आरटीओ चौहान को सस्पेंड बताया. उसके बाद ईटीवी भारत ने प्रदेश के पूर्व आयुक्त से आरटीओ के सस्पेंड को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया. मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने ईटीवी भारत से बात की.

मध्यप्रदेश के प्रमुख आयुक्त मुकेश जैन से ईटीवी भारत ने जब हादसे में लापरवाही के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस घटना में कौन दोषी है, इसकी जांच चल रही है. जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

परिवहन आयुक्त ने की ईटीवी भारत से बात

मंत्री के बयान को परिवहन आयुक्त ने नकारा

घटना के बाद तुरंत मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर मर्चूरी हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. ग्वालियर के आरटीओ एपीएस चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं मंत्री के इस सवाल पर आयुक्त ने कहा कि किसी को सस्पेंड नहीं किया गया है. हमारे अधिकारी अभी इस मामले की जांच कर रहे हैं. अगर किसी को दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

13 मौत पर CM-HM ने जताया दुख, चार लाख मुआवजे का एलान, RTO सस्पेंड

प्रदेश में चल रहे ओवरलोडिंग वाहन पर परिवहन आयुक्त की सफाई

मध्यप्रदेश में चल रहे हैं ओवरलोड वाहन से लगातार हादसे हो रहे हैं. इसी को लेकर जब प्रदेश के प्रमुख आयुक्त मुकेश सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, रोज इसको लेकर हमारी टीम कार्रवाई कर रही है. जो भी वाहन नियम के खिलाफ चलेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान के तहत परिवहन आयुक्त ने बस स्टैंड में बांटे मास्क

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान की शुरुआत की है. इसी के तहत आज परिवहन आयुक्त और उनके आला अधिकारी अंतरराज्यीय बस स्टैंड पहुंचे. जहां उन्होंने सभी यात्रियों से अपील की कि वह बिना मास्क के यात्रा न करें. बस संचालक और ड्राइवरों को भी हिदायत दी है कि वह बिना मास्क के किसी भी यात्री को बस में ना बैठाएं. अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर हादसा: परिवहन मंत्री ने जताया दुख, कहा- मृतकों के परिवार के साथ खड़ी है सरकार

क्या है मामला?

बता दें पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां ऑटो और बस की टक्कर में ऑटो में सवार 12 और ऑटो चालक की मौत हो गई, जिनमें से तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. हादसे में मरने वाली सभी महिलाएं पिंटू पार्क की रहने वाली हैं और ये सभी महिलाएं पुरानी छावनी स्थित आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खाना बनाने का काम करती थी.

सभी महिलाओं को दो ऑटो रिक्शा से वापस घर लौटना था, तभी रास्ते में एक ऑटो खराब हो गया, जिसके बाद ये सभी महिलाएं एक ही ऑटो में सवार हो गईं. इसके बाद आगे चलकर ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही बस ने सामने से ऑटो को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एसपी अमित संघी ने हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.