ETV Bharat / state

पुजारी के अंधे कत्ल का खुलासा, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 9:19 PM IST

Breaking News

पुलिस ने पुजारी के अंधे कत्ल का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पुजारी ने आरोपी को अपशब्द बोल दिए थे जिससे नाराज आरोपी ने पुजारी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी.

ग्वालियर। पुलिस ने बीते दिनों सिद्ध मंदिर के पुजारी बाबा जानकी दास के अंधे कत्ल के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बाबा की हत्या महज इसलिए कर दी थी, क्योंकि बाबा ने उसे अपने बर्तनों में खाना बनाने पर अपशब्द कह कर अपमानित किया था. जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी से बाबा की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं.

  • यह है पूरा मामला

दरअसल ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में 19 फरवरी के दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि, सिद्ध बाबा मंदिर के पुजारी की किसी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. जिससे पूरे इलाके में पुजारी की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई थी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए हस्तिनापुर, उटीला और बेहट थाने का बल फैलाया. जिसके बाद पुलिस को एक प्रत्यक्षदर्शी से सूचना मिली कि जिस दिन पुजारी की हत्या हुई थी. उस दिन एक व्यक्ति सिद्ध मंदिर में खाना बना रहा था. फिर पुलिस उस व्यक्ति की तलाश करते हुए जनकपुर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

50 हजार के लालच में दोस्त ने ही दोस्त को उतारा था मौत के घाट

  • अपमान के कारण की हत्या

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बाबा की हत्या करना स्वीकार कर लिया. पुजारी की हत्या के पीछे जो वजह सामने आई है, वह एकदम अविश्वसनीय है. क्योंकि जिस व्यक्ति ने हत्याकांड को अंजाम दिया था उसकी रिश्तेदारी मठकापुर में थी और वह कई बार मठकापुर जाते समय ड़गौरा मंदिर पर रुका करता था. वारदात के दिन भी मठकापुर जाते समय उसकी मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई थी. जिसके कारण वह मंदिर पर रुका और खाना बनाया. लेकिन उस दिन मंदिर के पुजारी के बर्तनों में खाना बनाने के कारण पुजारी ने उसे अपशब्द कहे. जिससे आरोपी को अपमान महसूस हुआ और उसने कुल्हाड़ी मारकर पुजारी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.