ETV Bharat / state

जनरल प्रमोशन के बाद आदेश निरस्त, छात्रों ने फूंका मंत्री का पुतला

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 1:42 AM IST

नर्सिंग छात्र संगठन ने गुरुवार को ग्वालियर जिलाधीश कार्यालय पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का पुतला दहन किया. संगठन का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में छात्रों की क्लास नहीं लगी. पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग ने छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की घोषणा की, बाद में इसे वापस ले लिया.

effigy of Medical Education Minister Vishwas Sarang blew
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का पुतला फूंका

ग्वालियर। नर्सिंग छात्र संगठन के लोग बड़ी संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. नर्सिंग छात्र संगठन ने विरोध करते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री का पुतला भी जलाया. नर्सिंग छात्र संगठन का कहना है कि, पिछले साल 18 दिसंबर को दिए आदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बीएससी प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोशन लेटर जारी कर दिया गया था, लेकिन अब इस प्रमोशन को विभाग ने वापस ले लिया.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का पुतला फूंका
  • उग्र आंदोलन करने की चेतावनी

नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने बताया कि, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रमोशन निरस्त करने के 5 दिन के अंतराल में ही एक और लेटर जारी कर दिया. जिसमें विभाग ने प्रमोशन करने का भरोसा दिया है. नर्सिंग छात्र संगठन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों के जरिए छात्रों से फीस वसूलने का भी आरोप लगाया है.

विश्वविद्यालय छात्रों को को गुमराह कर रहा है. छात्रों ने कहा है कि यदि छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. पूरे मध्यप्रदेश में बीएससी नर्सिंग के करीब दस हजार छात्रों का इस प्रमोशन से भविष्य जुड़ा है. संगठन का कहना है कि, सरकार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया, तो छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.