ETV Bharat / state

MP Urinating Case: दिग्विजय सिंह बोले 'CM शिवराज द्वारा पीड़ित आदिवासी के पैर धोना पर्याप्त नहीं'

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 8:03 PM IST

मध्यप्रदेश यूरिन कांड को लेकर शिवराज सरकार पर कांग्रेस के हमले जारी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि ये घटना आदिवासी समुदाय का घोर अपमान है. सीएम शिवराज (CM Shivraj) द्वारा पीड़ित आदिवासी के पैर धोना पर्याप्त नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने आदिवासियों की जमीन हथियाई है. (MP Urinating Case)

Urination incident Disrespect of tribal
दिग्विजय सिंह 'CM शिवराज द्वारा पीड़ित आदिवासी के पैर धोना पर्याप्त नहीं'

ग्वालियर (Agency,PTI)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ग्वालियर में पत्रकारों से कहा "भाजपा की नीतियां आदिवासी विरोधी हैं. बीजेपी नेताओं ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिसमें पार्टी विधायक केदारनाथ शुक्ला (सीधी से) और वीडी शर्मा (प्रदेश भाजपा अध्यक्ष) शामिल हैं. सीधी की घटना से आदिवासी लोगों बड़े पैमाने पर आक्रोश है." बता दें कि इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल में सीएम आवास पर पीड़ित दशमत रावत के पैर धोए और इस अपमानजनक घटना पर उनसे माफी भी मांगी. (MP Urinating Case)

गद्दारों को जनता सबक सिखाएगी : दिग्विजय सिंह इस महीने के अंत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ग्वालियर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए यहां आए थे. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं पर एक सवाल पर सिंह ने कहा, "इस बार गद्दारों को मौका नहीं मिलेगा और पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रही है. कांग्रेस अपने वचन पत्र (घोषणा पत्र) में किए गए वादों को पूरा करेगी और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएगी." केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा "ग्वालियर-चंबल संभाग के लोगों को लगता है कि उनका जनादेश करोड़ों रुपये में बेच दिया गया और वे उन्हें करारा सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं."

सिंधिया पर फिर साधा निशाना : बता दें कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस मार्च 2020 में गिर गई थी, जब सिंधिया के प्रति वफादार कई विधायक कांग्रेस से बाहर चले गए और बाद में भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान की वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ. सिंधिया की इस टिप्पणी पर कि क्षेत्र के कई समुदायों के लोगों के साथ उनके खून के रिश्ते हैं, इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा, "इसमें नया क्या है? ये तो हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने इन समुदायों के लिए क्या किया है."

ये खबरें भी पढ़ें...

राहुल गांधी की सजा पर बोले : दिग्विजय सिंह ने कहा "ग्वालियर चंबल के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बीजेपी की हालत बहुत खराब है. लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं." वहीं, गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोदी उपनाम वाली टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने की याचिका खारिज करने पर सिंह ने कहा "उन्हें उच्चतम न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उन्हें (राहुल) वहां से न्याय मिलेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.