ETV Bharat / state

UP के मुन्ना भाईयों ने नेशनल हेल्थ मिशन एग्जाम का पेपर किया लीक, 15 लाख में बेंचा पर्चा, परीक्षा निरस्त

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 2:53 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 6:11 PM IST

national health mission
नेशनल हेल्थ मिशन

NHM MP Recruitment 2022: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नेशनल हेल्थ मिशन परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. पेपर लीक होने के बाद दोनों एग्जाम को निरस्त कर दिया गया है. एग्जाम का पर्चा खुलेआम शहर में बेंचा गया और इसे अभ्यर्थियों ने 15-15 लाख में बेंचा.

हेल्थ मिशन एग्जाम का पेपर लीक

ग्वालियर। राष्ट्रीय हेल्थ मिशन परीक्षा को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. नेशनल हेल्थ मिशन परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. जिसके बाद दोनों पेपर कैंसिल कर दिए गए हैं. क्राइम ब्रांच तीन ने 6 आरोपियों को पकड़ा है. सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपियों ने 15 लाख रुपए में पेपर बेचे थे, आज सुबह इसका एक एग्जाम हो चुका है. वहीं दूसरा एग्जाम आज दोपहर 3 बजे से होना था. पेपर लीक होने के बाद दोनों परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है. बता दें ग्वालियर में तीन सेंटरों पर परीक्षा हो रही थी.

क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार :नेशनल हेल्थ मिशन की भर्ती परीक्षा का पेपर 15 -15 लाख में बेचने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह सभी आरोपी टेकनपुर डबरा के श्रीकृष्णा होटल में ठहरे हुए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने होटल को चारों तरफ से घेरकर इन 6 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले हैं. ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि कुछ घंटे बाद NHRM में स्टाफ नर्स की भर्ती की प्रतियोगिता परीक्षा होने वाली थी कि अचानक क्राइम ब्रांच को खबर मिली कि कुछ लोग इसके पेपर बेच रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों ने 15-15 लाख में भर्ती परीक्षा का पेपर बेचा है. इस गैंग के तार ग्वालियर भोपाल और इंदौर तक फैले हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है इन आरोपियों ने अपने वाहन से बच्चों को लाने ले जाने की भी व्यवस्था की हुई थी. अब पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है कि इन आरोपियों ने किन-किन युवकों को पेपर भेजा है. इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार आज रात में इन सभी आरोपियों ने पेपर देने वाली सभी परीक्षार्थियों को पेपर रटाया है.

निरस्त की गई परीक्षाएं: बता दें आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा होनी थी. इसके तहत ग्वालियर में बड़ागांव रोड पर बिजौली अंतर्गत तीन शैक्षणिक संस्थानों में इस परीक्षा के केंद्र बनाए गए थे. इसके अलावा एक केंद्र ग्वालियर शहर में थाटीपुर स्थित एक स्कूल में बनाया था और यहां तैयारियां पूरी थी. यह परीक्षा मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे से होनी थी, लेकिन अचानक क्राइम ब्रांच को पेपर लीक की खबर मिली. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को धर दबोचा. उसके बाद होने वाली परीक्षा को निरस्त कर दिया है. इसके साथ ही इस भर्ती परीक्षा का एक पेपर आज सुबह हो चुका है, उसको भी निरस्त किया गया है. ग्वालियर पुलिस से इनपुट मिलते ही NHRM ने अपनी यह परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही निरस्त कर दी है. मिशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केके रावत ने इसका आदेश जारी किया है. इसमें भी इसकी वजह पेपर लीक होने की सूचना मिला बताया गया है. पुलिस अधीक्षक अमित साहनी ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही विस्तृत जानकारी जुटाने के बाद पुलिस अधीक्षक पत्रकारों से चर्चा करेंगे.

साल 2023 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन: पिछले साल नवंबर में हेल्थ मिशन परीक्षा 2022 को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ था और इसकी तिथि घोषित हुई थी. 30 नवंबर से लेकर साल 2022 के 22 दिसंबर तक आवेदन लिया गया था. इसके बाद भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया था. कुल 2284 पदों में से 2056 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति होनी है जबकि बाकी के पद पुरुषों के लिए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि आखिर कैसे इतनी लचर व्यवस्था बनाई गई कि उत्तर प्रदेश से आकर लोगों ने फर्जीवाड़ा कर दिया. यह भर्तियां विभिन्न पदों के लिए हो रही थीं जिसमें स्टाफ नर्स से लेकर ANM की पोस्ट शामिल है. पैरामेडिकल पदों के लिए भी लोगों को चुना जाना था. सभी अभ्यर्थियों के लिए 10+2 बायोलॉजी में पास होना जरुरी किया गया था. फिलहाल परीक्षा के रद्द होने के बाद अगली तारीख को लेकर भी असमंजस के हालात हैं. हालांकि शुरुआती जानकारी देते हुए अधिकारियों का कहना है कि पहले जांच होगी उसके बाद देखा जाएगा कि क्या लूप होल्स थे जिसके चलते पेपर लीक हुआ. जांच के बाद ही परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा होगी.

Last Updated :Feb 7, 2023, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.