ETV Bharat / state

बजट से महिलाओं में निराशा, बोलीं-महिला सुरक्षा बजट ऊंट के मुंह में जीरा

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 4:08 PM IST

मध्य प्रदेश में पेश हुए अंतरिम बजट को लेकर महिलाओं में निराशा है. ग्वालियर में महिलाओं ने कहा कि बजट में महिलाओं के लिए कोई खास घोषणाएं नहीं की गई हैं. यह सरकार का चुनावी बजट है और चुनावी बजट को देखते हुए सरकार ने महिलाओं को लेकर अलग-अलग घोषणा की हैं. लेकिन यह कब तक लागू होंगी और कब तक चलेगी इसका कोई पता नहीं है. महिला सुरक्षा को लेकर भी इस बजट में कोई खास प्रावधान नहीं है.

women disappointed with mp budget
महिलाओं ने बजट को बताया चुनावी बजट

बजट से महिलाओं में निराशा

ग्वालियर। साल 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने चुनावी बजट पेश कर दिया है. सरकार की इस बजट में सबसे बड़ी योजना के रूप में लाडली बहना योजना को माना जा रहा है. इस योजना के तहत हर महीने सेनाओं के खाते में 1000 रुपए डाले जाएंगे. इसी को लेकर इस बजट में और क्या कुछ महिलाओं के लिए खास रहा (women disappointed with budget) है. महिलाओं का कहना है कि यह बजट महिलाओं के लिए अच्छा रहा है लेकिन महिलाओं के किचन को लेकर इस बजट में कोई खास घोषणाएं नहीं की है.

घोषणाएं कब लागू होंगी पता नहीं: सरकार को महिलाओं का कहना है कि ''सरकार ने इस बजट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया है, लाडली बहना योजना के साथ-साथ नारी कल्याण के लिए भी करोड़ों रुपए का प्रावधान रखा गया है''. साथ ही महिलाओं का कहना है कि ''यह सरकार का चुनावी बजट है और चुनावी बजट को देखते हुए सरकार ने महिलाओं को लेकर अलग-अलग घोषणा की हैं. लेकिन यह कब तक लागू होंगी और कब तक चलेगी इसका कोई पता नहीं है''. साथ ही उनका कहना है कि ''सरकार को महंगाई पर जोर देना चाहिए क्योंकि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जिससे उनका किचन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है''.

महंगाई के कारण जनता परेशान : महिलाओं ने बताया है कि ''इस बजट में डीजल पेट्रोल को कम करने के लिए कोई बात नहीं की है, साथ ही लगातार रसोई गैस पर पैसे बढ़ते जा रहे हैं. अभी हाल में ही रुपए बढ़ा दिए गए हैं. वहीं अब सब्सिडी भी नहीं मिल रही है गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार बढ़ती महंगाई के कारण काफी परेशान है. सरकार को रसोई गैस के दाम कम करने चाहिए और उस पर सब्सिडी लागू करना चाहिए, ताकि आम परिवारों को मदद मिल सके''.

Also Read: बजट से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर

महिला सुरक्षा को लेकर कोई प्रावधान नहीं: महिलाओं ने बताया है कि ''महिला सुरक्षा को लेकर भी इस बजट में कोई खास प्रावधान नहीं है. जिस तरीके से मध्यप्रदेश में छात्राओं और महिलाओं के साथ लगातार घटनाएं घटित हो रही हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार संजीदा नहीं है. सरकार को महिला सुरक्षा को लेकर एक विशेष इंतजाम करना चाहिए ताकि समाज में महिलाओं के साथ जो घटनाएं सामने आ रही हैं उनको दूर किया जा सके''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.