ETV Bharat / state

MP Congress की 'कपड़ा फाड़ सियासत' में केंद्रीय मंत्री सिंधिया की भी एंट्री, "सोचिए, अगर इन्हें सत्ता मिल गई तो जनता का क्या हाल होगा"

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 1:47 PM IST

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 'कपड़ा फाड़ो' विवाद में अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की एंट्री हो गई है. सिंधिया ने कहा कि जब कांग्रेस के दो दिग्गजों के बीच कपड़े फाड़ने की स्थिति है तो समझिए अगर ये सत्ता में आ गए तो क्या करेंगे. इसके साथ ही सिंधिया ने कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर कहा कि एक भी वादे पूरे तो करते नहीं लेकिन वादों की लिस्ट लंबी-चौड़ी बनाते हैं.

kapda faad politics of congress
MP Congress की 'कपड़ा फाड़ सियासत' में सिंधिया की भी एंट्री

MP Congress की 'कपड़ा फाड़ सियासत' में सिंधिया की भी एंट्री

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कपड़ा फाड़ राजनीति पर कहा कि ये उनका काम है. मुझे मालूम है कि मेरी सोच कांग्रेसियों की नहीं है. जो हर चीज को पकड़ पकड़कर फाड़े. मेरी सोच है कि हम अपने काम में ध्यान दें. उनको अपना काम देखना है. हमको अपना काम देखना है. मेरी सोच सदैव सकारात्मक रही है. मेरी सोच सदैव जनता के विकास और प्रगति और संगठन को मजबूती प्रदान करने की रही है. अपने इर्द-गिर्द नकारात्मक तत्व सदैव कांग्रेस के रहे हैं, लेकिन जो समय हमें दिया गया है उसका उपयोग करके लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरना है.

कांग्रेस के वचन पत्र पर तंज : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस के वचन पत्र पर भी निशाना साधा. सिंधिया ने कांग्रेस के वचन पत्र को गहरी खाई बताया. कांग्रेस की वचन की लिस्ट बड़ी लंबी होती है. पर पूरी एक भी नहीं होती. उसमें अनेक तरह के मिश्रण करना, अनेक तरह के लुभावने मुद्दों को डालना यह बहुत आसान है, लेकिन 15 महीना में जो इन्होंने प्रदेश की पूरी तरह से चौपाटी स्थिति कर दी थी. मैं मानता हूं कि प्रदेश की जनता इन दोनों को कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी को माफ नहीं करेगी. ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की समर्थकों की मांग पर कहा मैं बीजेपी का सिपाही हूं, सामान्य कार्यकर्ता हूं. भारतीय जनता पार्टी की फौज है, जो भारतीय जनता पार्टी का संगठन तय करता है, हर कार्यकर्ता को आधार पर कार्य करना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अब लगातार कैंपेनिंग : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्वालियर दौरे पर कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि देश के अग्रिम शिक्षण संस्थान सिंधिया स्कूल के 125वीं स्थापना दिवस पर वे व्यस्ततम शेड्यूल से समय निकालकर आ रहे हैं. केवल संस्थान नहीं, उनके स्वागत के लिए पूरा ग्वालियर उत्साहित है. एक महत्वपूर्ण समय ये सिंधिया स्कूल के इतिहास में भी है. 1897 में स्थापित शिक्षण संस्थान माधव महाराज प्रथम द्वारा स्थापित केवल ग्वालियर के लिए नहीं देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में भारत की विकास और प्रगति में स्थापित हो चुका है. सिंधिया ने कहा मेरा आज अलग-अलग पोलिंग के कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण कैंपेनिंग शुरू हो रही है. अब निरंतर 8-10 दिन दौरा करूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.