ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: मध्यप्रदेश की सियासत में कांग्रेस की 'कपड़ा फाड़ो प्रतियोगिता', क्या डैमेज कंट्रोल कर पाए कमलनाथ

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 4:32 PM IST

राजनीति में ये जुमला खूब चलता है कि उसने तो कपड़े फाड़ लिए. लेकिन कोई बड़ा नेता ऐसे नाम लेकर भी किसी बड़े नेता के कपड़े फाड़ देने को नहीं कहता. बात हो रही है कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के बीच की. कमलनाथ द्वारा कपड़े फाड़ने के बयान का वीडियो वायरल होने से लेकर वचन पत्र की प्रेस कान्फ्रेंस तक दिग्विजय सिंह का जवाब. इसके बाद कमलनाथ की पॉवर ऑफ एटॉर्नी तक बयानबाजी. कांग्रेस ने ये जताने की पूरी कोशिश की है कि मामला ऐसा भी तूल पकड़ने लायक नहीं है.

tension between Kamalnath and digvijay singh kamalnath
मध्यप्रदेश की सियासत में कांग्रेस की 'कपड़ा फाड़ प्रतियोगिता'

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान के बाद बीजेपी के प्रदेश स्तर से लेकर जिला कार्यकारिणी के नेता तक इसे कपड़ा फाड़ प्रतियोगिता का नाम देकर अपनी त्वरित टिप्पणी दे चुके थे. बीच चुनाव में कमलनाथ का ये बयान कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता तक किस शक्ल में जाएगा. ये क्या बड़ी भूल थी. जिसका सुधार कमलनाथ को वचन पत्र पर कुछ बोलने से पहले करना पड़ा. बाकी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच के संवाद का वीडियो इतना तो बता रहा है कि कांग्रेस में लोकतंत्र का वो स्तर है कि दो हमउम्र नेता बेखौफ बेबाक अपनी बात कह रहे हैं.

  • कमल नाथ जी से मेरे पारिवारिक रिश्ता १९८० से है। हमारे बीच में कई बार कई मुद्दों पर मतभेद रहे है। दो मित्रों में मतभेद होना स्वाभाविक ही है लेकिन मनभेद नहीं रहे। एमपी कांग्रेस के घोषणा पत्र के समय मेरे और कमल नाथ जी के बीच का मज़ाक़िया संवाद। अवश्य सुनिए।⁦@INCIndia⁩ ⁦ pic.twitter.com/vpc7454N45

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी को मिला मौका : बीजेपी ने जीत की तीन हैट्रिक चुनाव में दिग्विजय सिंह पर निशाना साधकर ही लगाई है. यही वजह है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह का कार्यकर्ताओं से चर्चा करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसमें वे कह रहे थे कि मैं इसलिए भाषण देने मंच पर नहीं आता कि कांग्रेस के वोट कट जाएंगे. इस बार भी दिग्विजय सिंह ने तो पूरी एहतियात बरती. उनके भाषण केवल कांग्रेस कार्यकरताओं के लिए ही थे. लेकिन बीच चुनाव में वाया कमलनाथ आखिर दिग्विजय सिंह की चुनाव में एंट्री हो ही गई.

  • एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के कपड़े फाड़ने की बात कह रहा है।

    यह कांग्रेस का असली चेहरा और स्वरूप है।

    कांग्रेस कितनी है, कांग्रेस किसकी है ?

    क्या सोनिया गांधी जी की कांग्रेस अलग है, कमलनाथ जी और नकुलनाथ जी की कांग्रेस अलग है ?

    - माननीय मुख्यमंत्री श्री… pic.twitter.com/0th8P4EhT5

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज ने कसा तंज : कमलनाथ ने तैश में कहा या मौज में कहा या फिर गंभीरता से जिम्मेदारी देते हुए. लेकिन जो कहा कि आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए. ये बीजेपी के लिए मुहमांगा मुद्दे से कम नहीं है. यही वजह है कि बीजेपी के तमाम नेताओं ने कांग्रेस की कपड़ा फाडो प्रतियोगिता का नाम देकर इसे पूरे एपीसोड ट्रेंडिंग करवा दिया. सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि ये कांग्रेस का असली चेहरा है. एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के लिए कह रहा है "जाओ उनके कपड़े फाड़ो, उनके बेटे के कपड़े फाड़ो." ये भी कहा गया कि छिंदवाड़ा के टिकट नकुलनाथ घोषित करेंगे और नकुलनाथ के घोषित करने के बाद फिर दिल्ली से घोषित होंगे और दो टिकट उन्होंने घोषित भी कर दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

क्या वोटर पर ऐसे तमाशे असर डालते हैं : कमलनाथ ये जान चुके थे कि जो जुबां से निकला तो बवाल भी हो सकता है. बीजेपी ने तूल पकड़ने का इंतजाम तो कर ही लिया था. लिहाजा पार्टी के घोषणा पत्र ऐलान के कार्यक्रम में वचन पत्र से पहले कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई दी. खास बात ये कि जब कमलनाथ दिग्विजय सिंह को गाली खाने की पॉवर ऑफ अटार्नी का जिक्र कर रहे थे, तभी दिग्विजय सिंह ने भी जवाब देने में बहुत देर नहीं लगाई. उन्होंने हाथ के हाथ जवाब दिया कि फार्म ए और बी में प्रदेशाध्यक्ष के दस्तखत होते हैं. फिर ये भी कहा कि ये भी पता चले कि गलती कौन कर रहा है. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर का इस मामले में कहना है कि जनता बहुत फोक्सड है. जनता मुद्दों से नहीं भटकती. उसका एजेंडा स्पष्ट है. लेकिन इस तरह के संवाद मसाला तो दे ही देते हैं.

Last Updated : Oct 17, 2023, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.