ETV Bharat / state

कांग्रेस को खुजली हो रही है.. कमलनाथ के बयान पर सिंधिया का पलटवार, बोले- लालकृष्ण आडवाणी हैं सर्वश्रेष्ठ नेता

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 6:29 PM IST

कमलनाथ के बयान पर सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर मैं लोगों से मिल रहा हूं तो कांग्रेस को क्यों खुजली हो रही है? इसके साथ ही सिंधिया ने लालकृष्ण आडवाणी को सर्वश्रेष्ठ नेता बताया.

jyotiraditya scindia targeted kamal nath
कमलनाथ के बयान पर सिंधिया का पलटवार

कमलनाथ के बयान पर सिंधिया का पलटवार

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले 2 दिनों से ग्वालियर में डेरा डाले हुए हैं और वह लगातार अलग-अलग समाज के संगठनों से मेल मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत की और कांग्रेस के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा है कि "कांग्रेस को इस बात की खुजली क्यों लग रही है? जब मैं कांग्रेस में बैठकर समाज सम्मेलन कर रहा था, तब उन्हें खुजली क्यों नहीं होती थी. अब यह समाज कांग्रेस को क्यों खटक रहे हैं?"

कांग्रेस ने लालकृष्ण आडवाणी का किया अपमान: वहीं सिंधी समाज पर कमलनाथ का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि "बीजेपी ने सिंधी समाज को सबसे बड़ा धोखा दिया है, बीजेपी ने लाल कृष्ण आडवाणी के साथ क्या किया है, यह सबको पता है." इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि "सिंधी समाज के नेताओं ने देश का नेतृत्व किया है, माननीय उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने अपने जीवन में कांग्रेस के विरुद्ध संघर्ष किया और आज भी भारतीय जनता पार्टी के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं. हम सब उनको मान सम्मान और एक श्रद्धा पूर्ण दृष्टिकोण से देखते हैं, जिन लोगों ने समाज को नष्ट किया हो और समाजों के बीच में लड़ाई कराई हो, वह आज समाज में एकता का पाठ पढ़ा रहे हैं."

Also Read:

समाज के अलग-अलग संगठनों से मिल रहे सिंधिया: गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले 2 दिनों से ग्वालियर में लगातार समाज के अलग-अलग संगठनों से मेल मुलाकात कर रहे हैं, साथ ही उनके कार्यक्रमों में भी शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले 2 दिनों में लगभग एक दर्जन से अधिक समाज के कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं.

Last Updated : Jul 30, 2023, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.