ETV Bharat / state

ग्वालियर कलेक्टर और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच तीखी बहस, कहा - कलेक्टर हो कलेक्टर की तरह रहा करो

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 10:25 PM IST

एमपी विधानसभा चुनाव अंतिम दौर में पहुंच गया है. यहां पर एक पोलिंग बूथ पर कलेक्टर और विधायक के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिली. दरअसल, वोटिंग में देरी को लेकर कांग्रेस विधायक ने आपत्ति जताई, जिसके बाद उनकी और कलेक्टर के बीच बहस देखने को मिली. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MP Election 2023
कलेक्टर से बहस करते ग्वालियर के विधायक प्रवीण पाठक

कलेक्टर और नेता के बीच का वायरल वीडियो

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव की मतदान के अंतिम दौर में ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक और ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के बीच तीखी झड़प होते नजर आई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मतदान में देरी होने के कारण कलेक्टर और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच काफी बहस हुई.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक और ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के बीच जमकर बहस होती नजर आ रही है. यह वीडियो दक्षिण विधानसभा के अवॉर्ड पूरा स्थित शासकीय हाई स्कूल में बनाए गए. मतदान केंद्र का बताया जा रहा है. जहां वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में मतदाता घंटे से इंतजार करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

क्या है पूरा मामला: वायरल वीडियो के अनुसार अव्वलपुरा क्षेत्र में हो रही धीमी गति से मतदान की शिकायत लेकर जब कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास पहुंचे तो दोनों के बीच खासी बहस होने लगी. प्रवीण पाठक का कहना था कि दोपहर 2:00 बजे से लोग लाइन में लगकर मतदान होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन समय बीतने के बाद भी अब तक मतदान क्यों नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कॉलेज कलेक्टर पर बीजेपी के समर्थन में कार्य करने का आरोप लगाते हुए भी कांग्रेस प्रत्याशी नजर आ रहे हैं.

वहीं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह प्रशासन द्वारा अपना कार्य पूरी दृष्टि के साथ करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान लाइन में लगे लोगों का कहना था कि वह दोपहर 2:00 बजे से लाइन में लगकर अपने मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं. लेकिन शाम को समय अवधि खत्म होने के बावजूद मतदान नहीं हो पाया है इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निरंतर मतदान केंद्र पर पहले अवस्थाओं को लेकर ग्वालियर कलेक्टर से बहस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में भी प्रशासन पर जबरदस्ती मतदान में देरी करने का आरोप भी लगाते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.

ये भी पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.