ETV Bharat / state

Gwalior Weather Update: एक बार फिर लौटी ठंडक, धूप सेंकने को मजबूर लोग

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 5:39 PM IST

मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है. ग्वालियर में लोगों को एक बार फिर से ठंडक का एहसास होगा. यहां के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.

gwalior weather update
ग्वालियर मौसम अपडेट

एमपी में ठंडक लौटी

ग्वालियर। तीन दिन पहले मौसम में जिस ठंड का एहसास लोगों को होना बंद हो गया था उसकी एक बार फिर से वापसी हो गई है. मध्यप्रदेश के कई इलाकों में ठंड़क बढ़ गई है. जम्मू कश्मीर और पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी के चलते आगामी शिवरात्रि तक फिलहाल मौसम में कोई तब्दीली नहीं आने का अनुमान लगाया गया है. जिस तरह से तापमान 3 दिन पहले अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो सामान्य से करीब 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था उसमें एकदम से गिरावट दर्ज की गई है. ग्वालियर में अब 27 और 28 डिग्री अधिकतम तापमान पहुंच गया है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने से मौसम में लोगों को एक बार फिर से ठंडक का एहसास हो रहा है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है.

मध्यप्रदेश में सूरज दिखाने लगा जोर, बढ़ने लगा दिन का तापमान लेकिन तीन दिन में फिर गिर सकता है पारा

फिर वापस आई ठंडक: मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. न्यूनतम तापमान ग्वालियर संभाग के जिलों में परिवर्तन हुआ है. अगले दो दिनों में 24 घंटों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है, उसके बाद 2-3 डिग्री तापमान में वृद्धि की संभावना है. ग्वालियर में जो न्यूनतम तापमान तीन दिन पहले रात के समय 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वही अब 11 और 12 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. सुबह और शाम लोगों को ठंडक का एहसास दोबारा होने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह तब्दीली आई है.

मध्यप्रदेश में बदला हवाओं का रुख, दिन के तापमान में बढ़ोतरी, अगले दो दिन में तीन डिग्री चढ़ सकता है पारा

धूप सेंकने को मजबूर लोग: पहाड़ों में बर्फ गिरने से उसका असर मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है. अब लोगों को शिवरात्रि के बाद ही गर्मी का एहसास हो सकेगा. शिवरात्रि तक अभी मौसम में तापमान लगभग इसी तरह से गोते लगाता रहेगा और उसमें कमी का एहसास महसूस होगा. साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी, लेकिन गनीमत है इन दिनों धूप अच्छी खिली हुई है जिसके कारण लोगों को दिन में एक बार फिर धूप सेकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.