ETV Bharat / state

Gwalior University News जीवाजी विश्वविद्यालय में नकल करते पकड़ी गई छात्रा, हथेली और उंगलियों की फोटो कॉपी कराकर बनाया प्रकरण

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 10:58 PM IST

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में B.Ed द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा के दौरान एक छात्रा को महिला पर्यवेक्षक ने नकल करते पकड़ा है. छात्रा अपने हाथ की हथेलियों पर नकल लिखकर लाई थी. पकड़े जाने के बाद टीम ने छात्रा के हाथ की फोटो कॉपी करके मूल कॉपी से संबद्ध किया.Jiwaji University of Gwalior, Girl student caught copying in Gwalior,Photocopy of student hand

Gwalior University News
जीवाजी विश्वविद्यालय में नकल करते पकड़ी गई छात्रा

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में हाथ की हथेली पर नकल लिखकर लाई एक छात्रा को अनुचित साधन का प्रयोग करने के आरोप में पकड़ा गया है. जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में बुधवार को दोपहर 2 से 5 की शिफ्ट में B.Ed द्वितीय सेमेस्टर का प्रश्नपत्र आयोजित था. यहां 12 सौ परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे.Jiwaji University of Gwalior, Girl student caught copying in Gwalior,Photocopy of student hand

नकल करते पकड़ी गई छात्रा

हथेली पर लाई थी नकल लिखकर: कक्ष क्रमांक 8 में तैनात महिला पर्यवेक्षक को एक छात्रा द्वारा अपनी हथेली को बार बार देखे जाने से कुछ शक हुआ. जब महिला पर्यवेक्षक छात्रा के पास पहुंची तो उसके बाएं हाथ की हथेली में कई प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे. उसने बड़े सलीके से हथेली से उंगलियों तक लिखा हुआ था. महिला पर्यवेक्षक ने छात्रा के खिलाफ प्रकरण तैयार कराया. नियम के मुताबिक नकल की प्रति भी अनुचित साधन के प्रयोग के प्रकरण में जब्त की जाती है, लेकिन उक्त छात्रा हथेली और उंगलियों पर प्रश्नों के उत्तर लिख कर लाई थी, इसलिए उसके हाथ की फोटो कॉपी करके मूल कॉपी से उसे संबद्ध किया गया है.

Gwalior University News
नकल करते पकड़ी गई छात्रा

Bhind Cheating Video नकल की भेंट चढ़ी लॉ की परीक्षा, LLB के एग्जाम में हो रही खुलेआम चीटिंग, वीडियो वाइरल

कमेटी सुनाएगी फैसला: नकल प्रकरण बनाने के बाद छात्रा को दूसरी कॉपी दे दी गई. परीक्षा केंद्र के प्रभारी का कहना है कि इस मामले में गठित अनुचित साधन के प्रयोग वाली कमेटी जल्द ही सारे सबूतों के आधार पर अपना फैसला सुनाएगी.Jiwaji University of Gwalior, Girl student caught copying in Gwalior,Photocopy of student hand

Last Updated : Sep 14, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.