ETV Bharat / state

Gwalior Rape Case: छात्रा का दो नाबालिग लड़के कर रहे थे डेढ़ साल से शारीरिक शोषण, जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में हुई पेशी

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:24 PM IST

Gwalior Murar Police Station
ग्वालियर मुरार थाना पुलिस

ग्वालियर में एक नाबालिग छात्रा से दो नाबालिग लड़के डेढ़ साल से शारीरिक संबंध बना रहे थे. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़कों को पकड़कर जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया है. अब दोनों आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजने की तैयारी की जा रही है.

ग्वालियर: शहर की मुरार पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों के खिलाफ एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने के बाद जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेजे जाने की तैयारी चल रही है. त्यागी नगर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ पिछले लगभग डेढ़ साल से दो पड़ोसी लड़कों द्वारा दुष्कर्म किया जा रहा है.

लड़कों को भेजा जाएगा बाल संप्रेक्षण गृह: ग्वालियर के सीएसपी विजय भदोरिया ने कहा कि "इस मामले में बाल कल्याण समिति के निर्देश के बाद बच्चों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जाएगा. फरियादी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से वह त्यागी नगर में रहती है. उसके दो पड़ोसी लड़कों द्वारा उसकी नाबालिग लड़की के साथ 20 दिसंबर 2021 से अब तक कई बार दुष्कर्म किया गया है. पिछले दिनों लड़की के साथ दोनों नाबालिग लड़कों को उसकी मां ने देख लिया था. ग्वालियर पुलिस की पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि यह घटनाक्रम पिछले डेढ़ साल से उसके साथ चल रहा था. जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है."

ये भी पढ़ें :-

दिग्भ्रमित करने वाले कंटेंट बच्चों को कर रहे हैं भ्रमित: नाबालिग बच्चों में ऑपोजिट सेक्स के प्रति टीवी और मोबाइल के जरिए आकर्षण बढ़ा है और वे कंप्यूटर तथा अन्य संचार साधनों पर दिग्भ्रमित करने वाले कंटेंट देखकर खुद भी भ्रमित हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों के परिजनों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है. बच्चे ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई में ध्यान लगाएं और अनावश्यक बातों में नहीं उलझें. यह माता-पिता के साथ ही उनके गुरुजनों की भी जिम्मेवारी होनी चाहिए. जिन बच्चों के हाथों में कलम किताब होनी चाहिए वे अभी से अपनी आपराधिक छवि गढ़ रहे हैं. यह देश के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.