ETV Bharat / state

Gwalior News: बारिश के कारण पुराने मकान पर गिरी दीवार, तीन किशोरियां घायल

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 10:56 PM IST

आंधी और बारिश के कारण कोतवाली थाना क्षेत्र के दाना ओली में पुराने मकान पर दीवार गिर गई. इस हादसे में तीन किशोरियां घायल हो गई.

Gwalior News In Hindi
निजी स्कूल की दूसरी मंजिल पर बनी दीवार पुराने मकान पर गिरी

ग्वालियर। बेमौसम हो रही आंधी और बारिश के कारण एक बार फिर शहर में बड़ा हादसा होने से बच गया, लेकिन इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए. दरअसल, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पुराने मकान पर गिर गई, जिससे मकान का एक हिस्सा मलबे के रूप में तब्दील होकर नीचे आ गिरा. इस हादसे में एक ही परिवार की तीन किशोरियां घायल हो गई. गनीमत यह रही कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों लड़कियों को क्षतिग्रस्त मकान से निकाल लिया गया और अस्पताल भेजा गया. बता दें यह मकान करीब 100 साल से ज्यादा पुराना बताया गया है. मकान मालिक राजू शर्मा के यहां किराए से विजय परिहार का परिवार रहता है.

घर के भीतर रखे सामान को पहुंचा नुकसानः परिवार के लोगों ने बताया कि मकान की दीवारों में काफी दिनों से पानी जम रहा था, जिससे उसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना थी. इस बारे में राजू शर्मा नामक मकान मालिक को जानकारी दी गई थी, लेकिन वह नहीं आया और न ही उन्होंने मकान का मेंटेनेंस करवाया, जिससे शुक्रवार शाम को आई आंधी में पुराने मकान की दीवारें दरक गईं और विजय परिहार की तीन बेटियां जिनके नाम लाली, कशिश और निशा बताए गए हैं, वह घायल हो गईं. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन ऐसा हादसे में घर के भीतर रखे सामान जैसे पानी की टंकी, वाशिंग मशीन और आंगन में रखा सामान पूरी तरह से दबकर टूट-फूट गया है.

ये भी पढ़ें...

मकान को गिराने की नगर निगम कर रहा कार्रवाईः इस मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर उदय प्रताप चौहान ने बताया कि समय रहते स्थानीय लोगों ने मदद नहीं की होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. अब नगर निगम द्वारा इस मकान को गिराने की कार्रवाई की जा रही है. ताकि भविष्य में कोई यहां दूसरी दुर्घटना न हो. मकान बेहद संकरा हुआ है और दानाओली जैसे व्यस्त बाजार की गलियों में यह स्थित है. दमकल वाहन को भी सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी होने के बावजूद मौके पर पहुंचने में आधा घंटा का समय लग गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.