ETV Bharat / state

Gwalior Blackmailing: जयारोग्य अस्पताल के डॉ. पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, मरीज बोला- शादी रुकवाने की दे रहा धमकी

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 8:32 PM IST

ग्वालियर जिले में इलाज के नाम पर डॉक्टर ने मरीज को अपना शिकार बना लिया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाने लगा. देखिए रिपोर्ट...

Gwalior Blackmailing case
ब्लैकमेलिंग का आरोप

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा. इसमें पीड़ित युवक ने जयारोग्य अस्पताल समूह के एक चिकित्सक पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. जयारोग्य अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर आरडी दत्त पर आरोप लगाते हुए उपनगर के रहने वाले युवक ने कहा है कि उसने डॉ दत्त के क्लीनिक पर अपने यौन रोग का उपचार कराया था.

50 हजार रुपये रिश्वत की मांग: बताया गया कि, दत्त के परिचित एक अन्य चिकित्सक ने उसका ऑपरेशन भी किया था. अब इसी ऑपरेशन के दस्तावेजों के जरिए डॉक्टर दत्त उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. उससे 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं. जबकि वो 10 हजार रुपए डॉक्टर को दे चुका है. बावजूद इसके डॉक्टर दत्त इस युवक को ब्लैकमेल कर उसे बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं. दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले इस युवक को यौन संबंधी रोग था. इसका उसने डॉ.दत्त के यहां अपना इलाज कराया था. डॉक्टर की सलाह पर एक अन्य डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया था.

धोखाधड़ी से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

बदनाम करने का आरोप: अब डॉक्टर इलाज के कागजात उसके समाज के सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल रहा है. युवक को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. 4 बार थाने में शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है. तब यह पीड़ित युवक पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस अफसरों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. साथ ही संबंधित थाने को भी इस मामले में निर्देशित किया है. न्यायोचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.