ETV Bharat / state

Jaipur Art Summit जीवाजी विश्वविद्यालय में आर्ट समिट का आयोजन, 15 देशों के कलाकार दिखाएंगे अपनी कला

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 6:38 PM IST

ग्वालियर में पहली बार जयपुर आर्ट समिट का आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में 16 से 20 दिसंबर तक होगा. 15 देशों के कुल 111 कलाकार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे(Gwalior Jaipur art summit). इसमें सभी कलाकार अपने अनोखे जरिये से कला को प्रदर्शित करेंगे.

jaipur art summit in gwalior jiwaji university
ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी में जयपुर आर्ट समिट

ग्वालियर। ग्वालियर में पहली बार जयपुर आर्ट समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 15 देशों के 111 कलाकार शामिल होंगे. इसके अलावा देश के अलग-अलग शहरों से आए कलाकार भी इस समिट में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम की शुरुआत 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगी(Gwalior Jaipur art summit). इसमें ग्वालियर के कलाकार अपने हुनर को प्रदर्शित करेंगे साथ ही समिति में शामिल होने वाली विदेशी कलाकार कैनवास के साथ साथ अलग-अलग माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

ग्वालियर जयपुर आर्ट समिट

जयपुर आर्ट समिट का ग्वालियर में आयोजन: जयपुर आर्ट समिति के फाउंडर डॉ अमित खरे ने बताया कि, ग्वालियर में यह पहली बार मौका है जब विश्व स्तर पर जयपुर आर्ट समिट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देशभर के साथ साथ विदेशी कलाकार शामिल होंगे. इस 5 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय कला शिविर स्थापन कला प्रदर्शनी, वीडियो आर्ट गैलरी, कैलीग्राफी कला पर परिचर्चा, ईरान क्राफ्ट, ग्रंथ विमोचन के साथ ही शास्त्रीय गायन वादन और नृत्य का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि, ग्वालियर पूरे विश्व भर में कला और संगीत के लिए जाना पहचाना जाता है. यही कारण है कि इस समिति के माध्यम से विदेशी कलाकारों को ग्वालियर जाने का मौका मिलेगा(Jaipur art summit in Gwalior Jiwaji University). साथ ही ग्वालियर के कलाकारों को विश्व स्तर पर पहचान बनाने के लिए एक मौका प्रदान किया जाएगा.

भोपाल में वॉल आर्ट फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ, 16 दिसंबर तक निशुल्क रहेगी प्रदर्शनी

बॉडी पेंटिंग भी बनेगी कला प्रदर्शन का जरिया: इस आयोजन में नक्काशी और मीनाकारी के लिए प्रसिद्ध ईरान की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शनी किया जाएगा. साथ ही कुवैत, सऊदी अरब, इजिप्ट, मोरक्को, बांग्लादेश, बहरीन, लेबनान और अफगानिस्तान के कलाकार भारत के कैलीग्राफी कलाकारों के साथ मिलकर अपनी कला को नए आयाम देंगे. कलाकार बॉडी पेंटिंग का भी प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.