ETV Bharat / state

Gwalior Honey Trap: इंजीनियर को हनीट्रैप में फंसा कर वसूले लाखों रुपये, ट्रांसजेंडर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 5:52 PM IST

Gwalior Honey Trap
ग्वालियर में इंजीनियर को हनीट्रैप में फंसाया

केमिकल इंजीनियर को हनीट्रैप में फंसा कर लाखों रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. इस मामले पर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने ट्रांसजेंडर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले पर सीएसपी षियाज केएम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

हनीट्रैप मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच और पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के जरिए लाखों की फिरौती वसूलने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें महिला, पुरुष के अलावा एक ट्रांसजेंडर भी शामिल है. केमिकल इंजीनियर घनश्याम मिश्रा को आरोपियों ने एक हनीट्रैप में फंसाया था और उससे एक लाख रुपये वसूल भी कर लिए थे, लेकिन ब्लैकमेल करने वालों की डिमांड बढ़ती जा रही थी. परेशान होकर केमिकल इंजीनियर घनश्याम मिश्रा ने पुलिस को शिकायत की, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 32 हजार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है.

इंजीनियर से व्हाट्सएप पर महिला से की थी बातः जानकारी के अनुसार केमिकल इंजीनियर घनश्याम मिश्रा एक दवा कंपनी में काम करते हैं. उनकी काम के दौरान एक महिला से मित्रता हो गई थी. महिला ने अपने आपको एक निजी अस्पताल में कार्यरत बताते हुए मोबाइल से इंजीनियर से व्हाट्सएप चैटिंग शुरू की थी और दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इस दौरान महिला ने 15 मई को उन्हें कंपू थाना क्षेत्र के दाल बाजार तिराहे के पास बुलाया. महिला केमिकल इंजीनियर को एक कमरे पर लेकर गई, जहां पहले से एक महिला मौजूद थी. कमरे में केमिकल इंजीनियर के साथ दोनों महिलाओं ने अश्लील हरकतें शुरू कर दी और अपने कपड़े उतार लिए. इस बीच कमरे में एक व्यक्ति अंदर आया और उसने मोबाइल से केमिकल इंजीनियर और महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए और वायरल करने व रेप का केस दर्ज करने की धमकी देने लगा.

आरोपियों ने इंजीनियर से की पैसों की डिमांडः केमिकल इंजीनियर को धमकाते हुए आरोपियों ने मामला खत्म करने के लिए पैसों की डिमांड की. वहीं, केमिकल इंजीनियर को धमकाते हुए आरोपियों में से युवक ने किसी अन्य व्यक्ति से इंजीनियर की मोबाइल पर बात कराई, जिसने अपने आप को पुलिस का अधिकारी बताया. दहशत में आए इंजीनियर ने अपने मित्र और अन्य लोगों से करीब एक लाख रुपये का इंतजाम कर आरोपियों को सौंप दिया. इसके बाद फिर उनसे 50 हजार रुपये की डिमांड होने लगी. परेशान होकर इंजीनियर ने पुलिस की मदद ली.

पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचे आरोपीः पुलिस ने इंजीनियर की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. 2 दिन पहले यानी 6 जून को इंजीनियर को दोबारा दीनदयाल नगर बुलाकर पैसों की डिमांड की गई. इसकी सूचना इंजीनियर ने पुलिस को दी. पुलिस ने घेराबंदी कर इन ब्लैकमेल करने वालों को दबोच लिया. पकड़े गए लोगों में हर्षित सिंह सेंगर अरविंद गुप्ता और महिला उर्मिला प्रजापति शामिल है. पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में कुछ और लोग भी हैं जिन्हें तलाशा जा रहा है. इस रैकेट के सदस्य ट्रांसजेंडर की क्या भूमिका थी और कितने लोगों को अभी तक इन लोगों ने अपने जाल में फंसाया है. इसकी भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें...

3 आरोपियों को किया गिरफ्तारः इस मामले पर सीएसपी षियाज केएम ने बताया कि केमिकल इंजीनियर को हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया था. उन्होंने कहा कि इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ में पुलिस ने करीब 32 हजार रुपए बरामद किए हैं. सीएसपी ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है, ताकि अन्य साथियों का पता चल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.