ETV Bharat / state

दो भाईयों ने अपनी ही सगी बहन को बनाया था हवस का शिकार, अब मिली उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने पुलिस अफसरों पर की गंभीर टिप्पणी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 5:15 PM IST

Gwalior Pasco Court Justice
ग्वालियर जिला सत्र न्यायालय का आदेश

Gwalior Pasco Court Justice: ग्वालियर की पॉस्को कोर्ट ने दुष्कर्म के एक मामले में दो सगे भाईयों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. दोनों भाईयों ने अपनी ही बहन के साथ इस ज्यादती को अंजाम दिया था. अब पुलिस अफसरों पर कोर्ट पर गंभीर टिप्पणी की है.

ग्वालियर की पॉस्को कोर्ट ने दुष्कर्म के एक मामले में दो सगे भाईयों को उम्रकैद की सजा सुनाई है

ग्वालियर। हैवानियत से जुड़े एक मामले में ग्वालियर कोर्ट ने अपनी ही सगी बहन से दुष्कर्म करने वाले दो कलियुगी भाईयों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ कोर्ट ने अपने आदेश में पुलिस को लापरवाही बरतने को लेकर फटकार लगाई, साथ ही टिप्पणी भी की है.

कोर्ट ने कहा- इस मामले में पुलिस विवेचना में गंभीर लापरवाही बरती गई, इसके कारण मृतक लड़की के गर्भाशय का टिशु प्रिजर्व कर उसे संभालकर नहीं रखा गया. घटना शहर के मुरार थाना की है.

क्या है पूरी कहानी?: टीकमगढ़ की रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की अपने माता-पिता और अन्य भाई-बहनों के साथ ग्वालियर आई थी. जुलाई 2018 में उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी थी. उसके माता-पिता ने लड़की का ग्वालियर के अलावा टीकमगढ़ और झांसी में इलाज कराया, लेकिन उसे कोई आराम नहीं मिला.

इसके बाद उसे भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में दिखाया गया. जहां लड़की ने अपने बयान में डॉक्टर्स को बताया- उसके साथ मनोज और भरत सिंह ने दुष्कर्म किया है. दोनों लड़की के सगे भाई थे.

घटना मुरार थाना इलाके में एक अस्थाई घर में हुई थी. इसके बाद एम्स भोपाल ने इस पूरी घटना की सूचना भोपाल के मिसरोद थाना को दी. वहां महिला सब इंस्पेक्टर ने लड़की के बयान लिए. उसके कथनों की वीडियोग्राफी भी करवाई गई.

उक्त मामला ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र का होने के कारण उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया. जहां मुरार पुलिस ने भरत और मनोज के खिलाफ गैंगरेप और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें...

Gwalior Court News: 9 साल बाद शख्स को मिली तलाक की मंजूरी, पत्नी सुख से वंचित था पति, महिला को थी ये परेशानी

Gwalior Court News: 38 साल के लंबे इंतजार के बाद पति को मिला तलाक, पत्नी को देने होंगे एकमुश्त 12 लाख

विशेष न्यायधीश ने की टिप्पणी: इधर, इस पूरे मामले में सुनवाई करते हुए, विशेष न्यायाधीश ने अपने फैसले में टिप्पणी की. मृतक का गर्भाशय का टिशु विवेचना के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. इस पूरे मामले में विवेचना अधिकारी देवेंद्र मिश्रा (डीएसपी), मुनीष राजोरिया, रामनरेश पचोरी, अर्चना तिवारी, विनय कुमार सिंह आदि ने अपने कर्तव्यों की घोर अवहेलना की.

अस्पताल में भर्ती होने के बाद इस नाबालिग लड़की का संक्रमण के चलते भोपाल में निधन हो गया था. पता चला है कि लड़की को उसके माता-पिता सितंबर 2018 में भोपाल लेकर पहुंचे थे.

जहां लड़की ने डॉक्टर को बताया- वह किराए के मकान में मुरार इलाके में रहती थी. उसके पड़ोस में रहने वाले मनोज और भरत नामक युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. उसने इस घटना को बदनामी के डर से छुपाया था, लेकिन बाद में उसकी तबीयत खराब हो गई. तब उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

Last Updated :Sep 12, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.