ग्वालियर। शहर में दोस्त का जन्मदिन मनाने आये युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. युवक घर के दरवाजे पर दोस्त का केक कटवा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश कट्टा लहराते हुए आए और उन्होंने एक के बाद एक फायर करना शुरू कर दिया, जिसमें एक गोली युवक को जा लगी. यह घटना ग्वालियर थाना की है.
जानिए क्या है पूरा मामला: ग्वालियर थाना इलाके में भैरो बाबा मंदिर के पास रहने वाला 21 साल का गगन राठौर अपने दोस्त ऋतिक माझी का जन्मदिन मनाने के लिए उसके मोहल्ले में पहुंचा था. गगन राठौर के साथ उसका दोस्त प्रथम गुप्ता, भानु झा, मोनू राय और देवराज साथ भी मौजूद थे. जब रात में लगभग 1 बजे गगन और उसके साथी ऋतिक का केक काटने के लिए उसके दरवाजे पर पहुंचे, तभी बाइक सवार रोहित राजपूत और नकुल राजपूत वहां पर पहुंच गए और अचानक फायरिंग करने लगे.
गगन और उसके साथी कुछ समझ पाते उससे पहले ही बाइक सवार युवक ने कट्टा निकाला और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. उसके बाद अचानक गगन के चिल्लाने की आवाज आई और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. उसके बाद बाइक सवार दो बदमाश मौके से फरार हो गया. गगन को गोली लगने के बाद हड़कंप मच गया और उसके बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गगन को ट्रामा सेंटर लेकर आई जहां पर उसका इलाज जारी है.
आरोपी फरार: पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता लगा कि हमलावर और घायल एक दूसरे को पहचानते भी नहीं हैं. बाइक सवार हमलावरों ने यह घटना नशे में धुत होकर रंगदारी में की है. उसकी गोली का शिकार गगन हो गया. वहीं, ग्वालियर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह तोमर ने बताया है कि "जन्मदिन के दौरान 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें गगन गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं और उनके घरों पर दबिश दी गई, लेकिन मौके से फरार है."