ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: चाय बनाने में हुई देरी तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, गिरफ्तार होने के बाद सुनाई यह कहानी

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 8:24 PM IST

मध्यप्रदेश में आए दिन हत्या और आत्महत्या के अजब-गजब मामले सुनने मिलते हैं. इसी तरह हत्या का एक मामला ग्वालियर जिले से सामने आया है. जहां एक पति ने चाय बनाने में देरी होने के चलते पत्नी की हत्या कर दी.

Gwalior Crime News
चाय बनाने में देरी होने पर पति ने उठाया खौफनाक कदम

ग्वालियर पति ने पत्नी की हत्या की

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति द्वारा एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पत्नी द्वारा चाय बनाने में देरी होने पर पहले विवाद हुआ, फिर उसके बाद विवाद मारपीट में बदल गया. पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की. उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

शादी के साल भर होने लगे थे झगड़े: ग्वालियर के चंदू पुरा गांव की रहने वाली 22 साल की साधना गायक की शादी दो साल पहले शहर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले मोहित परिषद के साथ हुई थी. शादी होने के बाद एक साल तक सब कुछ सामान्य रहा, फिर उसके बाद दोनों में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगा. इसी बीच मंगलवार की सुबह दोनों में झगड़ा हुआ था, लेकिन झगड़े की आवाज को सुनकर पड़ोसी घर पर आए और मामले को शांत कराया. जब परिजन दोपहर के वक्त घर वापस लौटे तो कमरे में साधना रजक का शव पड़ा हुआ मिला. उसके बाद परिजनों ने मृतका के मायके पक्ष और पुलिस को सूचना दी. थोड़ी देर बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. सबसे पहले पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, उसके बाद हड़ताल शुरू की.

Gwalior Crime News
साधना और मोहित की शादी की तस्वीर

पूछताछ में बहाने बनाने लगा पति: पुलिस ने थोड़ी देर बाद मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की तो वह अलग-अलग बहाने बनाने लगा. बाद में पति पुलिस को अलग-अलग कहानी बताने लगा. पहले मृतका के पति ने कहा कि वह कमरे में जाकर सो गई और उसके बाद वो उठी ही नहीं. वहीं जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने गुस्से में पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी है. मृतक के पति पर पुलिस लगातार उनकी बातों को देखकर संदेह करती रही.

कुछ क्राइम की खबरें यहां पढ़ें...

Bhopal Crime News: नाबालिग को फुसलाकर ले गया युवक, छिंदवाड़ा में छुपकर रहने लगा, पुलिस ने रेड डालकर किया गिरफ्तार

Tomato VS Wife: टमाटर ने उजाड़ा घर! सब्जी में पति ने डाल दिया टमाटर, नाराज होकर पत्नी ने छोड़ा ससुराल

Gwalior Crime News: लाइसेंसी राइफल की गोली से युवक की मौत, बंदूक साफ करने के दौरान हादसे की आशंका, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

पति ने कबूला हत्या करना: वहीं विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष जाखड़ ने बताया है कि "महिला की हत्या झगड़े में हुई है. पूछताछ में पति ने बताया कि वह मंगलवार को दंदरौआ हनुमान जी के मंदिर पर जाने की जिद कर रही थी. इसके बाद मैंने चाय बनाने के लिए कहा तो उसने चाय बनाने से मना कर दिया और कहा कि बाद में बना कर लाऊंगी. उसके बाद वह गुस्से में लाल हो गया और इसी बीच झगड़े में उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पति ने हत्या करना कबूल कर लिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.